{"_id":"6941b2c0b2e8d29fd5089cda","slug":"salary-of-four-cdpos-withheld-for-recruitment-below-target-azamgarh-news-c-258-1-azm1021-142326-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: लक्ष्य से कम भर्ती पर चार सीडीपीओ का वेतन रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: लक्ष्य से कम भर्ती पर चार सीडीपीओ का वेतन रोका
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार शाम जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण एवं जिला कन्वर्जेंस समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पोषण आहार वितरण, सैम/मैम बच्चों की स्थिति, एनआरसी में भर्ती तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। लक्ष्य से कम भर्ती पर चार सीडीपीओ का वेतन रोकने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी सीडीपीओ की नियमित निगरानी करते हुए समय से पोषण आहार का वितरण सुनिश्चित कराया जाए। पोषण आहार की मांग के संबंध में शासन को समय से डिमांड प्रेषित की जाए। पवई और बिलरियागंज परियोजना की विस्तृत विश्लेषण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए। सैम / मैम बच्चों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनवरी से अब तक सैम / मैम श्रेणी में चिह्नित बच्चों तथा श्रेणी से बाहर किए गए बच्चों की पूर्ण रिपोर्ट तलब की। एनआरसी पर लक्ष्य के सापेक्ष कम सैम / मैम बच्चों को भर्ती करने पर सीडीपीओ मिर्जापुर, लालगंज, मार्टीनगंज एवं फूलपुर का वेतन रोकने तथा प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति और विलंब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अगली बैठक में संपूर्ण रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर वॉल पेंटिंग न कराने पर अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही विभागीय पर्यवेक्षण में शिथिलता एवं सही सूचना उपलब्ध न कराने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर गर्भवती महिलाओं को एनीमिया के प्रति जागरूक करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमाशरण पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक सहित सभी सीडीपीओ उपस्थित रहे।
Trending Videos
बैठक में पोषण आहार वितरण, सैम/मैम बच्चों की स्थिति, एनआरसी में भर्ती तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। लक्ष्य से कम भर्ती पर चार सीडीपीओ का वेतन रोकने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी सीडीपीओ की नियमित निगरानी करते हुए समय से पोषण आहार का वितरण सुनिश्चित कराया जाए। पोषण आहार की मांग के संबंध में शासन को समय से डिमांड प्रेषित की जाए। पवई और बिलरियागंज परियोजना की विस्तृत विश्लेषण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए गए। सैम / मैम बच्चों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनवरी से अब तक सैम / मैम श्रेणी में चिह्नित बच्चों तथा श्रेणी से बाहर किए गए बच्चों की पूर्ण रिपोर्ट तलब की। एनआरसी पर लक्ष्य के सापेक्ष कम सैम / मैम बच्चों को भर्ती करने पर सीडीपीओ मिर्जापुर, लालगंज, मार्टीनगंज एवं फूलपुर का वेतन रोकने तथा प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति और विलंब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अगली बैठक में संपूर्ण रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों पर वॉल पेंटिंग न कराने पर अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही विभागीय पर्यवेक्षण में शिथिलता एवं सही सूचना उपलब्ध न कराने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर गर्भवती महिलाओं को एनीमिया के प्रति जागरूक करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमाशरण पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक सहित सभी सीडीपीओ उपस्थित रहे।
