{"_id":"697a53b083ebe155850a41c2","slug":"hospital-sealed-after-pregnant-woman-dies-alleges-vein-slashing-azamgarh-news-c-258-1-svns1002-144586-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: नस कटने का आरोप, प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: नस कटने का आरोप, प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल सील
विज्ञापन
08 मृतका मिंदू (फाइल फोटो)। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सगड़ी। रौनापार के जमीन बेलकुंडा गांव निवासी मिंदू (26) पत्नी रामभजन का प्रसव के बाद उपचार के दौरान हालत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर ऑपरेशन के दौरान नस कटने का आरोप लगाया है।
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लाटघाट स्थित मां शारदा अस्पताल को सील कर दिया है। मिली जानकारी मुताबिक रौनापार थाना क्षेत्र के जमीन बेलकुंडा गांव निवासी मिंदू (26) का प्रसव होना था।
परिजन 25 जनवरी को उसे लेकर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट स्थित शारदा अस्पताल पहुंचे। प्रसव के दौरान मिंदू को बिटिया हुई। दोनों का उपचार अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार की रात उपचार के दौरान मिंदू की मौत हो गई। परिजनों ने घटना की जानकारी रौनापार थाने पर दी। रौनापार थाने की पुलिस ने अपने क्षेत्र की बात न होकर उन्हें जीयनपुर कोतवाली भेज दिया।
इसके बाद परिजन जीयनपुर कोतवाली में पहुंचे और लाटघाट स्थित अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप था कि ऑपरेशन के दौरान मिंदू की नस कट जाने से उसकी हालत बिगड़ गई।
उसे लेकर शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर मंगलवार को उपचार के दौरान देर रात मिंदू की मौत हो गई। पुलिस ने जब चिकित्सक से संपर्क करने का प्रयास किया तो चिकित्सक का मोबाइल बंद बताया।
पुलिस अस्पताल गई तो अस्पताल भी बंद पाया गया। जीयनपुर कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
सगड़ी। रौनापार के जमीन बेलकुंडा गांव निवासी मिंदू (26) पत्नी रामभजन का प्रसव के बाद उपचार के दौरान हालत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर ऑपरेशन के दौरान नस कटने का आरोप लगाया है।
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लाटघाट स्थित मां शारदा अस्पताल को सील कर दिया है। मिली जानकारी मुताबिक रौनापार थाना क्षेत्र के जमीन बेलकुंडा गांव निवासी मिंदू (26) का प्रसव होना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन 25 जनवरी को उसे लेकर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट स्थित शारदा अस्पताल पहुंचे। प्रसव के दौरान मिंदू को बिटिया हुई। दोनों का उपचार अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार की रात उपचार के दौरान मिंदू की मौत हो गई। परिजनों ने घटना की जानकारी रौनापार थाने पर दी। रौनापार थाने की पुलिस ने अपने क्षेत्र की बात न होकर उन्हें जीयनपुर कोतवाली भेज दिया।
इसके बाद परिजन जीयनपुर कोतवाली में पहुंचे और लाटघाट स्थित अस्पताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का आरोप था कि ऑपरेशन के दौरान मिंदू की नस कट जाने से उसकी हालत बिगड़ गई।
उसे लेकर शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर मंगलवार को उपचार के दौरान देर रात मिंदू की मौत हो गई। पुलिस ने जब चिकित्सक से संपर्क करने का प्रयास किया तो चिकित्सक का मोबाइल बंद बताया।
पुलिस अस्पताल गई तो अस्पताल भी बंद पाया गया। जीयनपुर कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
