{"_id":"693b147299251f28980b1624","slug":"no-eligible-voter-should-be-left-out-in-sir-yogi-azamgarh-news-c-258-1-svns1002-142037-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर में पात्र मतदाता छूटे नहीं : योगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर में पात्र मतदाता छूटे नहीं : योगी
विज्ञापन
32 कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों के संग बैठक करते सीएम योगी आदित्यनाथ। संवाद
विज्ञापन
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) और विकास कार्यों की समीक्षा की। सीएम ने कहा कि एसआईआर में काेई भी पात्र मतदाता न छूटे और अपात्राें को सूची से बाहर किया जाए। सीएम ने मऊ, बलिया व आजमगढ़ जिलों के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष व पार्टी पदाधिकारियों से विधानसभा वार फीडबैक लिया। पदाधिकारियों की भूमिकाएं तय करते हुए उन्होंने बूथ स्तर पर विशेष शिविर लगाने और हर मतदाता का फॉर्म डिजिटल कराने पर जोर दिया।
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा की दस सदस्यीय बूथ टोली हर घर जाकर एसआईआर फॉर्म व गणना प्रपत्र भरवाए और बीएलओ की ओर से वितरित किए गए फॉर्म समय से जमा कराएं। उन्होंने कहा कि एसआईआर सिर्फ प्रशासनिक कार्य नहीं बल्कि सांगठनिक जिम्मेदारी भी है, इसलिए जिन मतदाताओं ने फॉर्म भर दिया है, उनका डेटा डिजिटलाइज कराने में भी कार्यकर्ता योगदान दें, जो लोग छूट रहे हैं, उनके भी फॉर्म भरवाकर उन्हें डिजिटल कराया जाए।
बंद कमरे में हुई इस बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय व पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने आजमगढ़ से निजामाबाद को जोड़ने वाली सड़क को बनवाने की मांग की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र राय ने पशुरामपुर तहसील बनाने की मांग रखी। सीएम ने उन्हें कहा कि जीत दिलाओ, गोपालपुर को चमका देंगे। बलिया और मऊ जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा।
वहीं, बैठक से बाहर निकलते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि वर्तमान बिल राहत योजना से चार लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित हो चुके हैं। पुराने बकाये पर 100 प्रतिशत ब्याज माफी से ग्रामीणों को राहत मिली है। स्मार्ट मीटर से जुड़े मामलों में जहां भी वास्तविक शिकायतें मिलती हैं, वहां चेक मीटर लगाकर समाधान कराया जा रहा है।
बैठक में एसआईआर अभियान के मंडल प्रभारी शिवप्रकाश सिंह, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री दानिश अंसारी, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, एमएलसी रामसूरत राजभर, बांसडीह विधायक केतकी सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र राय, लालगंज जिलाध्यक्ष विनोद राजभर और आजमगढ़ जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रूट डायवर्जन से आमजन हुए परेशान : मुख्यमंत्री की सुरक्षा मानकों के तहत कई स्थानों पर यातायात रूट डायवर्ट किया गया था, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बदले रूट के कारण स्कूल, ऑफिस व बाजार जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासनिक महकमा चौकन्ना रहा। निर्धारित समय से दो घंटे बाद सीएम 12 बजे पुलिस लाइन में बने हेलिपैड पर पहुंचे। वह 12:08 बजे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे, जहां भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। वह 12:59 बजे कलेक्ट्रेट से पुलिस लाइन के लिए रवाना हो गए। 01.05 बजे सीएम हेलिकॉप्टर से जौनपुर के लिए रवाना हो गए। सुबह 9:55 बजे उनका हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन में बने हेलिपैड पर उतरने का समय था।
मुद्दों से डायवर्ट करते हैं अखिलेश : डॉ. अरविंद
आजमगढ़। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर भी शामिल हुए। मीडिया से बातचीत में डॉ. अरविंद राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव मुद्दों से डायवर्ट करने का प्रयास करते हैं। अखिलेश यादव के लिए कहा जा सकता है कि कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन है, सॉल्यूशन का पता नहीं है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं के रोजगार, महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, सामाजिक न्याय समिति और रोहिणी आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा की। कहा कि अखिलेश यादव इस पर कभी भी चर्चा नहीं करते हैं। बल्कि इन सब मुद्दों से डायवर्ट करने का प्रयास करते हैं।
Trending Videos
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा की दस सदस्यीय बूथ टोली हर घर जाकर एसआईआर फॉर्म व गणना प्रपत्र भरवाए और बीएलओ की ओर से वितरित किए गए फॉर्म समय से जमा कराएं। उन्होंने कहा कि एसआईआर सिर्फ प्रशासनिक कार्य नहीं बल्कि सांगठनिक जिम्मेदारी भी है, इसलिए जिन मतदाताओं ने फॉर्म भर दिया है, उनका डेटा डिजिटलाइज कराने में भी कार्यकर्ता योगदान दें, जो लोग छूट रहे हैं, उनके भी फॉर्म भरवाकर उन्हें डिजिटल कराया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बंद कमरे में हुई इस बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय व पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने आजमगढ़ से निजामाबाद को जोड़ने वाली सड़क को बनवाने की मांग की। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र राय ने पशुरामपुर तहसील बनाने की मांग रखी। सीएम ने उन्हें कहा कि जीत दिलाओ, गोपालपुर को चमका देंगे। बलिया और मऊ जिले के जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा।
वहीं, बैठक से बाहर निकलते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि वर्तमान बिल राहत योजना से चार लाख से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित हो चुके हैं। पुराने बकाये पर 100 प्रतिशत ब्याज माफी से ग्रामीणों को राहत मिली है। स्मार्ट मीटर से जुड़े मामलों में जहां भी वास्तविक शिकायतें मिलती हैं, वहां चेक मीटर लगाकर समाधान कराया जा रहा है।
बैठक में एसआईआर अभियान के मंडल प्रभारी शिवप्रकाश सिंह, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री दानिश अंसारी, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, एमएलसी रामसूरत राजभर, बांसडीह विधायक केतकी सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र राय, लालगंज जिलाध्यक्ष विनोद राजभर और आजमगढ़ जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रूट डायवर्जन से आमजन हुए परेशान : मुख्यमंत्री की सुरक्षा मानकों के तहत कई स्थानों पर यातायात रूट डायवर्ट किया गया था, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बदले रूट के कारण स्कूल, ऑफिस व बाजार जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर प्रशासनिक महकमा चौकन्ना रहा। निर्धारित समय से दो घंटे बाद सीएम 12 बजे पुलिस लाइन में बने हेलिपैड पर पहुंचे। वह 12:08 बजे कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे, जहां भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। वह 12:59 बजे कलेक्ट्रेट से पुलिस लाइन के लिए रवाना हो गए। 01.05 बजे सीएम हेलिकॉप्टर से जौनपुर के लिए रवाना हो गए। सुबह 9:55 बजे उनका हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन में बने हेलिपैड पर उतरने का समय था।
मुद्दों से डायवर्ट करते हैं अखिलेश : डॉ. अरविंद
आजमगढ़। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर भी शामिल हुए। मीडिया से बातचीत में डॉ. अरविंद राजभर ने तंज कसते हुए कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव मुद्दों से डायवर्ट करने का प्रयास करते हैं। अखिलेश यादव के लिए कहा जा सकता है कि कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन है, सॉल्यूशन का पता नहीं है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं के रोजगार, महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, सामाजिक न्याय समिति और रोहिणी आयोग की रिपोर्ट पर चर्चा की। कहा कि अखिलेश यादव इस पर कभी भी चर्चा नहीं करते हैं। बल्कि इन सब मुद्दों से डायवर्ट करने का प्रयास करते हैं।