{"_id":"693bd54405314523500919c1","slug":"murder-suspect-escaped-from-police-custody-and-fled-to-hospital-in-azamgarh-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: पुलिस को चकमा देकर अस्पताल में भागा हत्यारोपी बंदी, 25 हजार रुपये का इनाम घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: पुलिस को चकमा देकर अस्पताल में भागा हत्यारोपी बंदी, 25 हजार रुपये का इनाम घोषित
अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 12 Dec 2025 02:13 PM IST
सार
Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में हत्यारोपी बंदी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का इनाम घोषित किया।
विज्ञापन
आरोपी उदय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आजमगढ़ जिले के मंडलीय कारागार का एक हत्यारोपी बंदी शुक्रवार तड़के जिला अस्पताल से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
फरार बंदी की पहचान उदय उर्फ ‘गुजराती’ के रूप में हुई है। वह गुजरात के अहमदाबाद थाना ईसानगर का मूल निवासी है तथा इन दिनों गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में रहता था। हत्या के मुकदमे में बंद उदय को 6 सितंबर 2021 को प्रशासनिक आधार पर गोरखपुर जेल से आजमगढ़ जेल भेजा गया था। वह पिछले चार वर्षों से आजमगढ़ जेल में बंद था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि उदय की तबीयत लंबे समय से खराब रहती थी और उसे हर 15 दिन में इलाज के लिए अस्पताल लाना पड़ता था। पाइल्स व खून की कमी की वजह से उसे 6 दिसंबर को फिर से मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
शुक्रवार की सुबह उदय टॉयलेट जाने के बहाने उठा और मौके का फायदा उठाकर सुरक्षा में तैनात जेलकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। काफी देर तक न मिलने पर दोनों सुरक्षाकर्मी उसकी तलाश करते रहे, लेकिन नाकाम रहने पर जेल प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई।
इसे भी पढ़ें; कफ सिरप कांड: ईडी की टीमों ने शुभम जायसवाल के दो ठिकानों पर मारा छापा, दिवेश जायसवाल के घर भी पहुंची टीम
जेल प्रशासन की जानकारी पर शहर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और विभिन्न स्थानों पर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि फरार बंदी उदय उर्फ गुजराती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है। उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।