{"_id":"693b1602d63892914c07faf8","slug":"wearing-police-uniform-she-used-to-travel-without-ticket-in-bus-and-train-arrested-azamgarh-news-c-258-1-svns1002-142024-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: पुलिस की वर्दी पहनकर बस-ट्रेन में करती थी बिना टिकट यात्रा, गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: पुलिस की वर्दी पहनकर बस-ट्रेन में करती थी बिना टिकट यात्रा, गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को रोडवेज बस स्टैंड पर उप्र पुलिस की वर्दी पहनकर धोखाधड़ी कर रही नीतू चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।
शांति व्यवस्था ड्यूटी पर मौजूद उप निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी, महिला उप निरीक्षक प्रज्ञा सिंह एवं महिला कांस्टेबल शुभी की टीम ने संदिग्ध महिला को रोका। उन्हें महिला के व्यवहार और वर्दी पहनने के तरीके पर संदेह हुआ। सख्ती से पूछने पर महिला ने अपना नाम नीतू चौहान, निवासी बनकटा बुजुर्ग, जिला अंबेडकर नगर बताया। उसने स्वीकार किया कि वह पुलिसकर्मी नहीं है बल्कि बस व ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने के लिए पुलिस की वर्दी पहनती है। तलाशी में उसके पास से उप्र पुलिस की वर्दी, बेल्ट, बैज, पी-कैप, पुलिस पैटर्न के जूते और लाल रंग के पर्स में 230 रुपये बरामद हुए।
शहर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में पता चला कि उसके खिलाफ लखनऊ व आजमगढ़ में भी दो प्राथमिकी दर्ज हैं। इनमें फर्जीवाड़ा और आईटी एक्ट से जुड़े आरोप शामिल हैं।
Trending Videos
शांति व्यवस्था ड्यूटी पर मौजूद उप निरीक्षक सौरभ त्रिपाठी, महिला उप निरीक्षक प्रज्ञा सिंह एवं महिला कांस्टेबल शुभी की टीम ने संदिग्ध महिला को रोका। उन्हें महिला के व्यवहार और वर्दी पहनने के तरीके पर संदेह हुआ। सख्ती से पूछने पर महिला ने अपना नाम नीतू चौहान, निवासी बनकटा बुजुर्ग, जिला अंबेडकर नगर बताया। उसने स्वीकार किया कि वह पुलिसकर्मी नहीं है बल्कि बस व ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने के लिए पुलिस की वर्दी पहनती है। तलाशी में उसके पास से उप्र पुलिस की वर्दी, बेल्ट, बैज, पी-कैप, पुलिस पैटर्न के जूते और लाल रंग के पर्स में 230 रुपये बरामद हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में पता चला कि उसके खिलाफ लखनऊ व आजमगढ़ में भी दो प्राथमिकी दर्ज हैं। इनमें फर्जीवाड़ा और आईटी एक्ट से जुड़े आरोप शामिल हैं।