सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   A pickup full of visitors returning from the fair overturned, injuring 30 people including 11 children

Azamgarh News: मेले से लौट रही दर्शनार्थियों से भरी पिकअप पलटी, 11 बच्चों समेत 30 लोग घायल

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 12 Dec 2025 12:33 AM IST
विज्ञापन
A pickup full of visitors returning from the fair overturned, injuring 30 people including 11 children
17 अतरौलिया थाना के सिकंदरपुर चौराहे के समीप पिकअप पलटने से घायल हुए लोग। संवाद
विज्ञापन
अतरौलिया। थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चौराहे के समीप बृहस्पतिवार की दोपहर गोविंद साहब मेले से दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी पिकअप गलत दिशा से आ रही बाइक को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 11 बच्चों समेत 30 लोग घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 100 शैया अस्पताल ले जाया गया। जहां 16 लोगों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Trending Videos

देवरिया जनपद के रूद्रपुर थाना क्षेत्र के छितई बाजार (भोजपुरिया टोला) गांव के करीब 30 लोग पिकअप से बृहस्पतिवार को आंबेडकर नगर जनपद में लगने वाले गोविंद साहब के मेले में गए थे। मेला देखकर लौट समय अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चौराहे के समीप अचानक गलत दिशा से बाइक सामने आ गई। बाइक को बचाने में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और ग्रामीण मौके पर बचाव में जुट गए। इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस सेवा 108 पर दी। अतरौलिया थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे ने बताया कि घटनास्थल पर हालात नियंत्रित किए गए हैं और वाहन को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा, जबकि अस्पताल में घायलों के परिजन पहुंच गए हैं।

इन्हें किया जिला अस्पताल रेफर
गंभीर रूप से घायलों में रूद्रपुर थाना क्षेत्र के छितई बाजार निवासी अनिल (35), सुनीता (30), अयांश (ढाई वर्ष), हरश्चिंद्र (42), बासमती (40), परवीन (22), लालमनि (40), किन्नू (5), शिवा निषाद (12), तमन्ना निषाद (11), अंशिका (13), चंद्रवती (40), शालंती (40), सरदार निषाद (55), किरन (40) व जोनिया देवी (58) की हालत गंभीर देख इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
14 घायलों का इलाज 100 शैया अस्पताल में चल रहा
अतरौलिया। थाना क्षेत्र में पिकअप पलटने से 30 लोग घायल हो गए। इसमें घायल प्रीती (12), महिमा (12), सावित्री (60), खुशी निषाद (14), अंशिका (11), रितिका (11), प्रिया (13), अंजली (45), रागनी (12), किरन (26), बुद्धू (30) व प्रिंस (10), सोनम (16) व पिंटू (12) भी घायल हो गए।
10 दिसंबर एक साल पहले भी पलटी थी पिकअप
कंधरापुर थाना क्षेत्र के बाजार और जयपुरिया स्कूल के बीच 10 दिसंबर 2024 की रात लगभग 10.45 बजे गन्ना लदी ट्राॅली और दर्शनार्थियों से भरी पिकअप की टक्कर हो गई थी। पिकअप पलटने से एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि 10 लोग घायल हो गए थे। उक्त लोग मऊ जनपद के निवासी थी। वहां 20 से 25 की संख्या में पिकअप से आजमगढ़ और अकबरपुर जनपद की सीमा पर लगने वाले गोविंद साहब मेले में गए थे।

मालवाहन पर सवारी ढोने पर 38 वाहनों का चालान और डीएल निलंबित
आजमगढ़। एआरटीओ प्रवर्तन अतुल कुमार यादव ने बताया कि गोविंद साहब मेले में मालवाहक वाहनों पर सवारियां ढोने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान अब तक 38 मालवाहन वाहन पकड़े गए, जिन पर सवारियां लादकर ले जाया जा रहा था। सभी वाहनों का चालान किया गया है और संबंधित चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।
घायलों को उपचार के बाद उनको और उनके परिजनों को घर पहुंचाने के लिए बस उपलब्ध कराई गई है। उन्हें घर पहुंचाया जाएगा। लोगों से अनुरोध किया कि वह पिकअप में बैठकर यात्रा न करें। पिकअप से यात्रियों को ले जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। - अतुल कुमार यादव, एआरटीओ प्रवर्तन आजमगढ़।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed