Rajnath Singh: 2024 में फिर बनेगी BJP की सरकार, आजमगढ़ में राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार, विपक्ष पर ली चुटकी
अपनी समधिन की तेरहवीं में शामिल होने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को आजमगढ़ जिले के भैरोपुर गांव पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए 2024 में फिर से भाजपा सरकार बनने की बात कही। तो वहीं विपक्ष पर चुटकी भी ली।


विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 में फिर एनडीए की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चुनाव लड़ा जाएगा। प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनेगी। यह कहना है देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह। वह बुधवार को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के भैरोपुर गांव पहुंचे और पत्रकारों से बात भी की।
रक्षामंत्री ने कहा कि विपक्ष की एकजुटता का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। विपक्ष क्या करेगा, यह उन्हें तय करना है। हमारी जिम्मेदारी सरकार चलाने की है, जिसे बखूबी चला रहे हैं। दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन व मेडल वापसी से संबंधित सवाल पर रक्षामंत्री ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। हर समस्या का समाधान होगा।
मोदी सरकार में जितने युवाओं को रोजगार मिला है उतना कभी नहीं मिला
रक्षामंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि संसद भवन का लोकार्पण समारोह गौरवांवित करने वाला था। यह संसद का सत्र नहीं बल्कि सार्वजनिक कार्यक्रम था। हर किसी को शामिल होना चाहिए था। रक्षामंत्री ने कहा कि देश में बेरोजगारी दर घटी है। पहले देश में बेरोजगारी दर छह फीसदी से ज्यादा थी, जो अब घटकर 4.6 फीसदी हो गई है।