{"_id":"697a533beeb3fc752304d124","slug":"screening-of-the-film-safia-safdar-at-girls-inter-college-azamgarh-news-c-258-1-azm1021-144581-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: गर्ल्स इंटर कॉलेज में फिल्म ‘सफिया सफदर’ का प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: गर्ल्स इंटर कॉलेज में फिल्म ‘सफिया सफदर’ का प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
मेजवां। कैफी आजमी गर्ल्स इंटर कॉलेज में बुधवार को शैक्षणिक और सांस्कृतिक उद्देश्य के तहत फिल्म ‘’ सफिया सफदर’’ का प्रदर्शन किया गया। यह फिल्म उर्दू के मशहूर शायर कैफी आजमी के प्रगतिशील विचारों से प्रेरित है। इसे उनके पुत्र बाबा आजमी एवं नम्रता गोयल ने निर्मित किया है।
फिल्म में मेजवा गांव की बेटी आदिति सुवेदी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी साहसी युवा महिला सफिया की है, जो बीमार पिता के सैलून (नाई की दुकान) को बचाने के लिए पहचान बदलकर सफदर बन जाती है।
यह कहानी लिंग-आधारित रुढ़ियों को तोड़ते हुए परिवार की जिम्मेदारियां संभालने, सामाजिक दबाव का सामना करने और विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की प्रेरणा देती है।
बाबा आजमी की ओर से निर्देशित फिल्म 16 जनवरी 2026 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अदिति सुवेदी मुख्य किरदार सफिया के रूप में हैं, जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में कंवलजीत सिंह और नसीरुद्दीन शाह शामिल हैं।
स्कूल की प्रिंसिपल वंदना मिश्रा ने बताया कि प्रेरणादायक फिल्में छात्राओं के नैतिक, सामाजिक और बौद्धिक विकास में सहायक होती हैं। उन्हें सकारात्मक सोच की दिशा देती है।
Trending Videos
फिल्म में मेजवा गांव की बेटी आदिति सुवेदी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी साहसी युवा महिला सफिया की है, जो बीमार पिता के सैलून (नाई की दुकान) को बचाने के लिए पहचान बदलकर सफदर बन जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह कहानी लिंग-आधारित रुढ़ियों को तोड़ते हुए परिवार की जिम्मेदारियां संभालने, सामाजिक दबाव का सामना करने और विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की प्रेरणा देती है।
बाबा आजमी की ओर से निर्देशित फिल्म 16 जनवरी 2026 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अदिति सुवेदी मुख्य किरदार सफिया के रूप में हैं, जबकि अन्य प्रमुख कलाकारों में कंवलजीत सिंह और नसीरुद्दीन शाह शामिल हैं।
स्कूल की प्रिंसिपल वंदना मिश्रा ने बताया कि प्रेरणादायक फिल्में छात्राओं के नैतिक, सामाजिक और बौद्धिक विकास में सहायक होती हैं। उन्हें सकारात्मक सोच की दिशा देती है।
