{"_id":"697a526921507e2b5806dc7a","slug":"server-failure-at-phulpur-post-office-services-halted-azamgarh-news-c-258-1-azm1021-144582-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Azamgarh News: फूलपुर डाकघर में सर्वर फेल, सेवाएं ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Azamgarh News: फूलपुर डाकघर में सर्वर फेल, सेवाएं ठप
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फूलपुर। स्थानीय और टाउन डाकघर में बुधवार को सर्वर फेल होने से बैंकिंग कार्य ठप रहा। बचत खाता, एनएससी, एफडी, नया खाता खोलने, पासबुक अपडेट सहित सभी सेवाएं प्रभावित रहीं। सर्वर खराब होने से ग्राहक न तो रुपये जमा कर पाए और ना ही जमा पूंजी निकाल सके।
डाकघर में प्रतिदिन दस लाख रुपए से अधिक का लेन-देन होता है। जो तकनीकी समस्या के चलते बाधित हुआ। आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डाक विभाग को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
बुधवार सुबह बड़ी संख्या में ग्राहक डाकघर पहुंचे, लेकिन सर्वर ठप होने की जानकारी मिलने पर उन्हें मायूस लौटना पड़ा। कस्बा निवासी रमेश रुपए जमा करने आए थे, जबकि राजू कुमार को खाते से पैसे निकालने थे। दोनों ही बिना काम कराए लौट गए।
वहीं, शेखवलिया निवासी जीतेंद्र को एसएसए खाता की पासबुक बनवानी थी, लेकिन उन्हें सर्वर न चलने के कारण तीन बार डाकघर का चक्कर लगाना पड़ा।
Trending Videos
फूलपुर। स्थानीय और टाउन डाकघर में बुधवार को सर्वर फेल होने से बैंकिंग कार्य ठप रहा। बचत खाता, एनएससी, एफडी, नया खाता खोलने, पासबुक अपडेट सहित सभी सेवाएं प्रभावित रहीं। सर्वर खराब होने से ग्राहक न तो रुपये जमा कर पाए और ना ही जमा पूंजी निकाल सके।
डाकघर में प्रतिदिन दस लाख रुपए से अधिक का लेन-देन होता है। जो तकनीकी समस्या के चलते बाधित हुआ। आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डाक विभाग को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार सुबह बड़ी संख्या में ग्राहक डाकघर पहुंचे, लेकिन सर्वर ठप होने की जानकारी मिलने पर उन्हें मायूस लौटना पड़ा। कस्बा निवासी रमेश रुपए जमा करने आए थे, जबकि राजू कुमार को खाते से पैसे निकालने थे। दोनों ही बिना काम कराए लौट गए।
वहीं, शेखवलिया निवासी जीतेंद्र को एसएसए खाता की पासबुक बनवानी थी, लेकिन उन्हें सर्वर न चलने के कारण तीन बार डाकघर का चक्कर लगाना पड़ा।
