{"_id":"6935d6d3e22af07fff080371","slug":"a-team-of-doctors-arrived-after-the-death-of-the-animals-provided-treatment-and-medicine-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-143077-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: पशुओं की मौत के बाद पहुंची चिकित्सकों की टीम, उपचार कर दवाई दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: पशुओं की मौत के बाद पहुंची चिकित्सकों की टीम, उपचार कर दवाई दी
विज्ञापन
विज्ञापन
दोघट। निरपुड़ा में 18 पशुओं की मौत होने के बाद पशु चिकित्सकों की टीम रविवार को गांव में पहुंची। उन्होंने पशुओं की जांच करने के बाद दवाई दी और पशुपालकों को सफाई रखने की सलाह दी।
निरपुड़ा गांव में पशुओं में फैली बीमारी से 20 दिन में 18 पशुओं की मौत हो गई थी और 30 से अधिक पशु बीमार चल रहे हैं। लोगों ने डीएम से शिकायत कर पशु चिकित्सकों की टीम गांव में भेजकर उपचार कराने की मांग की थी। रविवार को डाॅ. आशुतोष गुप्ता, डाॅ. जोगिंद्र कुमार, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार ने गांव में पहुंचकर पशुओं की जांच करने के बाद दवाई दी। बताया कि पशुओं के मुंह से लार टपक रही थी और पैरों में जख्म मिले। मुंह में जख्म होने के कारण पशुओं पर चारा नहीं खाया जा रहा था, जिससे उनकी शारीरिक क्षमता कम होने के कारण मौत हो रही थी। पशुओं के जख्म सही करने के लिए दवाई दी गई है। कल्लू, सहदेव, राजा, मुनेश, पप्पू, प्रमोद, हारून, किलोरी, अंकुर, विकास ने बताया कि पशुओं का टीम ने पहुंचकर उपचार किया। अब पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार है।
Trending Videos
निरपुड़ा गांव में पशुओं में फैली बीमारी से 20 दिन में 18 पशुओं की मौत हो गई थी और 30 से अधिक पशु बीमार चल रहे हैं। लोगों ने डीएम से शिकायत कर पशु चिकित्सकों की टीम गांव में भेजकर उपचार कराने की मांग की थी। रविवार को डाॅ. आशुतोष गुप्ता, डाॅ. जोगिंद्र कुमार, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार ने गांव में पहुंचकर पशुओं की जांच करने के बाद दवाई दी। बताया कि पशुओं के मुंह से लार टपक रही थी और पैरों में जख्म मिले। मुंह में जख्म होने के कारण पशुओं पर चारा नहीं खाया जा रहा था, जिससे उनकी शारीरिक क्षमता कम होने के कारण मौत हो रही थी। पशुओं के जख्म सही करने के लिए दवाई दी गई है। कल्लू, सहदेव, राजा, मुनेश, पप्पू, प्रमोद, हारून, किलोरी, अंकुर, विकास ने बताया कि पशुओं का टीम ने पहुंचकर उपचार किया। अब पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार है।
विज्ञापन
विज्ञापन