Baghpat: फर्जी नंबर प्लेट पर कटे चालान, भरना पड़ा असली मालिकों को, बागपत में बड़ा खुलासा
बागपत में फर्जी नंबर प्लेट से बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दो बाइकें बिजनौर और नोएडा में खड़ी थीं, लेकिन चालान बागपत में कटे। शिकायत के बाद भी चालान निरस्त नहीं हुए और असली मालिकों को जुर्माना भरना पड़ा।
विस्तार
बागपत यहां बाइकों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर दौड़ाई जा रहीं हैं। उन फर्जी नंबर प्लेट के आधार पर चालान कट रहे हैं और उन चालान का जुर्माना भरने में बाइकों के असली मालिकों की जेब कट रही है।
इसका खुलासा तब हुआ, जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर दो बाइकों के चालान काटे गए और वे बाइकें बिजनौर और नोएडा में खड़ीं थीं। चालान कटने का मैसेज मिलने पर दोनों बाइकों के असली मालिकों ने अफसरों से शिकायत की। इसके बाद भी चालान निरस्त नहीं हुए और जुर्माना जमा करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: दोहरे नामों ने बढ़ाई दावेदारों की टेंशन, मेरठ में एसआईआर प्रक्रिया ने बिगाड़ा चुनावी गणित
बागपत निवासी योगेश चौधरी ने बताया कि वह बिजनौर में नौकरी करते हैं। आठ नवंबर को बाइक लेकर बिजनौर में ड्यूटी पर थे, लेकिन तभी बाइक का एक हजार रुपये का चालान कटने का मैसेज मिला। चालान की कॉपी निकलवाकर देखी। चालान में लगे फोटो में बाइक की प्लेट पर उनकी बाइक का नंबर लिखा हुआ मिला। बाइक चलाने वाले युवक को वह पहचानते भी नहीं हैं। बागपत आकर इसकी शिकायत पुलिस से की गई।
लोहड्डा गांव निवासी पंकज ने बताया कि वह नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत हैं। छह नवंबर को नोएडा में ड्यूटी पर थे और किसी काम से बाइक लेकर जा रहे थे। तभी मोबाइल पर दो हजार रुपये का चालान कटने का मैसेज मिला।
मैसेज के आधार पर चालान की कॉपी निकलवाई तो उसमें बाइक और उसकी नंबर प्लेट देखकर चौंक गए। उन्होंने बताया कि बाइक और नंबर प्लेट उनकी ही थी, लेकिन बाइक चलाने वाला पहचान में नहीं आया। इसकी शिकायत नोएडा में यातायात पुलिस के अफसरों से भी की। यहां भी शिकायत की गई और सुनवाई नहीं होने पर जुर्माना जमा करना पड़ा।
एक नंबर प्लेट की दो बाइकें चलने की शिकायत मिली है। ऐसे मामलों को लेकर चेकिंग के दौरान सख्ती बढ़ा दी गई है और शक होने पर बाइक चालकों से असली आरसी भी मंगाकर जांच कराई जा रही है। इसमें जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। - सतेंद्र सिंह, प्रभारी यातायात पुलिस