{"_id":"6935d69af2c55331dc008f28","slug":"election-commission-working-at-the-behest-of-bjp-pradeep-narwal-baghpat-news-c-28-1-bpt1002-143107-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाजपा के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग : प्रदीप नरवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाजपा के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग : प्रदीप नरवाल
विज्ञापन
विज्ञापन
बागपत। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। बिहार में भी गलत तरीके से 65 लाख लोगों के वोट काट दिए गए हैं, इसलिए वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके।
वह शहर के मेरठ रोड स्थित वात्स्यायन पैलेस में कांग्रेस पार्टी की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इसके बाद प्रदेश सचिव अहमद हमीद के आवास पर प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और लोगों के वोट चोरी कर मताधिकार से लोगों को वंचित कर रही है। एसआईआर को लेकर बीएलओ पर अधिक दबाव बनाया जा रहा है। इसकी वजह से बीएलओ आत्महत्या कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है। भाजपा को वोट चोरी करने से रोकने के लिए पार्टी विरोध कर रही है और सभी जानकारी जुटाई जा रहीं हैं, ताकि भाजपा का सच लोगों के सामने लाया जा सके। कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में 65 लाख वोट काटे गए थे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 25 लाख वोट फिर से जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को होने वाली रैली में अधिक संख्या में लोग पहुंचे। इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव ओमबीर तोमर, प्रदेश महासचिव अहमद हमीद, जिलाध्यक्ष लव कश्यप, सुभाष कश्यप, राम हरि, नसीम खान, संजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
वह शहर के मेरठ रोड स्थित वात्स्यायन पैलेस में कांग्रेस पार्टी की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इसके बाद प्रदेश सचिव अहमद हमीद के आवास पर प्रेसवार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है और लोगों के वोट चोरी कर मताधिकार से लोगों को वंचित कर रही है। एसआईआर को लेकर बीएलओ पर अधिक दबाव बनाया जा रहा है। इसकी वजह से बीएलओ आत्महत्या कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है। भाजपा को वोट चोरी करने से रोकने के लिए पार्टी विरोध कर रही है और सभी जानकारी जुटाई जा रहीं हैं, ताकि भाजपा का सच लोगों के सामने लाया जा सके। कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में 65 लाख वोट काटे गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 25 लाख वोट फिर से जोड़े जाएंगे। उन्होंने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को होने वाली रैली में अधिक संख्या में लोग पहुंचे। इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव ओमबीर तोमर, प्रदेश महासचिव अहमद हमीद, जिलाध्यक्ष लव कश्यप, सुभाष कश्यप, राम हरि, नसीम खान, संजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।