{"_id":"6935dced8f95df620d01cc0d","slug":"bike-rider-student-dies-after-being-hit-by-a-car-baghpat-news-c-29-1-mng1006-160216-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: कार की टक्कर से बाइक चालक छात्र की मौत़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: कार की टक्कर से बाइक चालक छात्र की मौत़
विज्ञापन
विज्ञापन
मीरापुर। दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव सिकरेड़ा के समीप कार की टक्कर से ट्यूशन पढ़ने जा रहे बाइक चालक कक्षा-10 के छात्र आदित्य (18) की मौत हो गई। वह परिवार में इकलौता बेटा था।
क्षेत्र के गांव कासमपुर खोला निवासी आदित्य अपने परिवार में इकलौता था। वह रविवार सुबह करीब 9 बजे गांव से मीरापुर बाइक से ट्यूशन पढ़ने के लिए आ रहा था। छात्र जैसे ही दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव सिकरेड़ा के समीप पहुंचा तो पूछे से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे छात्र की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार से टकरा गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन एंबुलेंस से घायल छात्र को मेरठ के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। परिजनों में शोक है।
पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर आगे की करवाई की जाएगी। टक्कर मारने वाली कार को लेकर उसका चालक भाग गया।
Trending Videos
क्षेत्र के गांव कासमपुर खोला निवासी आदित्य अपने परिवार में इकलौता था। वह रविवार सुबह करीब 9 बजे गांव से मीरापुर बाइक से ट्यूशन पढ़ने के लिए आ रहा था। छात्र जैसे ही दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग स्थित गांव सिकरेड़ा के समीप पहुंचा तो पूछे से आ रही एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे छात्र की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार से टकरा गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजन एंबुलेंस से घायल छात्र को मेरठ के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। परिजनों में शोक है।
पुलिस का कहना है कि मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर आगे की करवाई की जाएगी। टक्कर मारने वाली कार को लेकर उसका चालक भाग गया।