UP: खेल-खेल में नाक में फंसा घड़ी का सेल, दो दिन परेशान रही पांच साल की बच्ची, डॉक्टरों ने निकाला
मुजफ्फरनगर में खेलते समय पांच साल की बच्ची की नाक में घड़ी का सेल फंस गया। दो दिन की परेशानी के बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लाए, जहां ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आधे घंटे की मशक्कत में बिना चीरा लगाए सेल निकाल दिया।
विस्तार
मुजफ्फरनगर में एक मासूम बच्ची की सूझबूझ और जिला अस्पताल के डॉक्टरों की तत्परता ने बड़ी मुसीबत टाल दी। बघरा निवासी मिताक्षी की पांच वर्षीय बेटी जाह्नवी खेल-खेल में पड़ोस के बच्चों के साथ मस्ती कर रही थी। इसी दौरान उसकी नाक में घड़ी का सेल फंस गया।
खेल के कुछ समय बाद जाह्नवी रोते हुए मां के पास आई लेकिन ठीक से कुछ बता नहीं पाई। थोड़ी देर बाद जब वह नाक से लंबी-लंबी सांस लेने लगी तो रोने लगी और सांस नहीं ले पा रही थी। परिजनों को आशंका हुई कि नाक में कुछ फंस गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी में SDM के भाई का कत्ल: हाथों में बंधी पट्टी... शरीर पर चोट, दोस्तों संग यहां गया था; कॉलेज में मिली लाश
परिजन पहले पास के निजी डॉक्टर के पास ले गए। उसने टॉर्च से जांच की और पुष्टि की कि नाक में कोई वस्तु फंसी हुई है। बाद में एक निजी ईएनटी डॉक्टर को दिखाया गया, जिसने सेल निकालने के बदले पांच हजार रुपये मांगे। रकम ज्यादा होने पर परिजन बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
जिला अस्पताल के ईएनटी विभाग में वरिष्ठ सर्जन डॉ. राकेश कुमार और डॉ. अमित कुमार सैनी ने मामले को गंभीरता से लिया। करीब आधे घंटे की मशक्कत और बिना किसी चीरे के खास उपकरण की मदद से बच्ची की नाक से सेल निकाल दिया गया। डॉक्टरों ने राहत की सांस ली और बच्ची अब सुरक्षित है।