{"_id":"6931d061d7988c89fe0653d8","slug":"baghpat-dead-body-of-a-married-woman-found-hanging-on-the-doorstep-of-her-in-laws-uproar-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: ससुराल की चौखट पर फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप लगाकर हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: ससुराल की चौखट पर फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप लगाकर हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:05 AM IST
सार
मोहल्ला काजीपुरा में रहने वाले फिरोज ने सात साल पहले मेरठ की शहरीन से निकाह किया था। दोनों के तीन बच्चे हैं। मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की।
विज्ञापन
शहरीन की फाइल फोटो और मेरठ से आए परिजन व गांव के लोग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के मोहल्ला काजीपुरा में बृहस्पतिवार को विवाहिता शहरीन (27) का शव मकान की चौखट पर फंदे पर लटका मिला। मायके वालों ने पति समेत आठ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पोस्टमार्टम हाउस पर भी ससुराल और मायके पक्ष के लोगों में नोकझोंक हुई। पोस्टमार्टम के बाद मायके वाले शहरीन का शव अपने साथ मेरठ ले गए।
Trending Videos
मेरठ जिले के खिवाई निवासी रिजवान ने बताया कि 11 नवंबर 2018 को उन्होंने अपनी बहन शहरीन का निकाह मोहल्ला काजीपुरा बागपत के फिरोज के साथ किया था। आरोप है कि काफी दहेज देने के बाद भी शहरीन पर ससुराल वालों ने पांच लाख रुपये व एक कार लेकर आने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वाले उसकी बहन शहरीन का उत्पीड़न करने लगे और कई बार पिटाई भी की गई। विवाद बढ़ने पर कई बार पंचायत भी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बृहस्पतिवार की सुबह ससुराल वालों ने उसकी बहन शहरीन की हत्या कर दी। जांच अधिकारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से मौत होना सामने आया है। मायके वालों ने पति समेत अन्य के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। इसमें जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पड़ोसियों ने बताया, ससुराल वालों ने बात नहीं की
खिवाई निवासी रिजवान ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें फोन करके शहरीन की मौत होने के बारे में बताया। उन्होंने शहरीन के ससुराल वालों को फोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन पर बात नहीं की। आरोप है कि शहरीन की ससुराल पहुंचे तो वहां पर भी बात नहीं की। पोस्टमार्टम हाउस पर ससुराल पक्ष के लोगों से बातचीत करने का प्रयास किया तो अभद्रता की। वहां काफी देर तक हंगामा होता रहा। पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर मामला शांत कराया।
खिवाई निवासी रिजवान ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें फोन करके शहरीन की मौत होने के बारे में बताया। उन्होंने शहरीन के ससुराल वालों को फोन कर जानकारी लेने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन पर बात नहीं की। आरोप है कि शहरीन की ससुराल पहुंचे तो वहां पर भी बात नहीं की। पोस्टमार्टम हाउस पर ससुराल पक्ष के लोगों से बातचीत करने का प्रयास किया तो अभद्रता की। वहां काफी देर तक हंगामा होता रहा। पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर मामला शांत कराया।
साली को शादी में कार देने की चर्चा होने पर बढ़ गई थी मांग
रिजवान ने बताया कि परिवार वाले अब छोटी बहन के निकाह की तैयारियों में जुटे थे। निकाह में परिवार के सदस्यों ने कार देने की भी चर्चा की। इसका पता चलने पर फिरोज के परिवार वालों की मांग बढ़ गई। कुछ दिन पहले भी शहरीन की पिटाई कर घर भेज दिया था, लेकिन समझौता होने पर वह ससुराल आ गई थी। शहरीन पांच बहनों और दो भाइयों में चौथे नंबर की थी और उसके परिवार में दो बेटी और एक बेटा है।
ये भी देखें...
Meerut: लोकसभा में बोले अरुण गोविल- देशभर की मस्जिदों में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे, ये बताया कारण
रिजवान ने बताया कि परिवार वाले अब छोटी बहन के निकाह की तैयारियों में जुटे थे। निकाह में परिवार के सदस्यों ने कार देने की भी चर्चा की। इसका पता चलने पर फिरोज के परिवार वालों की मांग बढ़ गई। कुछ दिन पहले भी शहरीन की पिटाई कर घर भेज दिया था, लेकिन समझौता होने पर वह ससुराल आ गई थी। शहरीन पांच बहनों और दो भाइयों में चौथे नंबर की थी और उसके परिवार में दो बेटी और एक बेटा है।
ये भी देखें...
Meerut: लोकसभा में बोले अरुण गोविल- देशभर की मस्जिदों में लगाए जाएं सीसीटीवी कैमरे, ये बताया कारण