{"_id":"6931e0496c059bf5060b496f","slug":"preparations-underway-to-confiscate-rs-25000-reward-in-sania-murder-case-baghpat-news-c-28-1-bag1001-142947-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: सानिया हत्याकांड में 25 हजार रुपये के इनामी की कुर्की की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: सानिया हत्याकांड में 25 हजार रुपये के इनामी की कुर्की की तैयारी
विज्ञापन
विज्ञापन
बागपत। पलड़ा गांव के सानिया हत्याकांड में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी तहेरे भाई आरिस की पुलिस ने कुर्की की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें आरोपी आरिस के घर पर कुर्की नोटिस चस्पा करने के लिए न्यायालय ने अनुमति दे दी।
पलड़ा गांव की रहने वाली सानिया 15 जुलाई को अपने प्रेमी सागर के साथ हिमाचल चली गई थी। उसकी तलाश में जुटे परिवार वालों ने दोनों को हिमाचल के ऊना जिले से पकड़कर पिटाई की और फिर नलकूप पर बंधक बनाकर पीटा गया। 23 जुलाई को प्रेमी से शादी की जिद पर परिवार वालों ने सानिया की हत्या कर शव दबा दिया। शिकायत होने के बाद पुलिस ने शव निकालकर दो बार पोस्टमार्टम कराया गया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सानिया की हत्या में शामिल भाई साहिब, चचेरे भाई सादिक, ताऊ मतलूब निवासी पलड़ा, फूफा नसीम निवासी असारा, फुफेरा भाई अरमान, शान मोहम्मद निवासी सुन्ना जिला शामली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसमें वांछित आरिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। सीओ विजय कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
पलड़ा गांव की रहने वाली सानिया 15 जुलाई को अपने प्रेमी सागर के साथ हिमाचल चली गई थी। उसकी तलाश में जुटे परिवार वालों ने दोनों को हिमाचल के ऊना जिले से पकड़कर पिटाई की और फिर नलकूप पर बंधक बनाकर पीटा गया। 23 जुलाई को प्रेमी से शादी की जिद पर परिवार वालों ने सानिया की हत्या कर शव दबा दिया। शिकायत होने के बाद पुलिस ने शव निकालकर दो बार पोस्टमार्टम कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सानिया की हत्या में शामिल भाई साहिब, चचेरे भाई सादिक, ताऊ मतलूब निवासी पलड़ा, फूफा नसीम निवासी असारा, फुफेरा भाई अरमान, शान मोहम्मद निवासी सुन्ना जिला शामली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसमें वांछित आरिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। सीओ विजय कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।