सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   Clerk above Commissioner?: Commissioner issued RC of Rs 18.24 lakh, clerk canceled it, the case will surprise

कमिश्नर से ऊपर क्लर्क?: कमिश्नर ने जारी कराई 18.24 लाख रुपये की आरसी, लिपिक ने की निरस्त, हैरान कर देगा मामला

अमर उजाला नेटवर्क, बागपत Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Fri, 05 Dec 2025 12:42 PM IST
सार

Baghpat News: नगर पालिका बागपत से सितंबर 2017 में यमुना पक्का घाट के ठेकेदार की आरसी जारी कराई गई थी। चेयरमैन राजुद्दीन को हटाने के बाद दोबारा रिकॉर्ड निकाला गया, तो वह फाइल दबी हुई मिली। अब जांच कराकर कार्रवाई होगी। 

विज्ञापन
Clerk above Commissioner?: Commissioner issued RC of Rs 18.24 lakh, clerk canceled it, the case will surprise
Scam - फोटो : FREEPIK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगर पालिका के ठेकेदार की कमिश्नर ने 18.24 लाख रुपये की आरसी जारी करा दी, मगर उनसे ऊपर होकर लिपिक ने वह आरसी ही निरस्त कर दी। वर्ष 2017 में ऐसा करके फाइल भी दबा दी गई, जो अब आठ साल बाद मिली है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos

 

बागपत और हरियाणा के बीच केवल यमुना नदी है। वाहन चालक निवाड़ा पुल से होते हुए हरियाणा चले जाते हैं और पैदल जाने वाले लोग नाव में बैठकर यमुना पार करके हरियाणा पहुंच जाते हैं। इस नाव को चलाने का ठेका वर्ष 2020 से पहले तक नगर पालिका से छोड़ा जाता था।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

नगर पालिका से वर्ष 2011-14 तक का ठेका इरशाद निवासी केतीपुरा बागपत को छोड़ा गया। उसने ठेका लेकर 25 प्रतिशत राशि जमा कर दी, मगर बाकी राशि 18.24 लाख रुपये जमा नहीं कराई। ठेका खत्म होने के बाद भी रुपये जमा नहीं कराने पर सितंबर 2017 में तत्कालीन कमिश्नर डॉ. प्रभात कुमार ने आरसी जारी करने के आदेश दिए।
 

कमिश्नर के आदेश पर नगर पालिका के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी ललित आर्य ने आरसी जारी कर दी। इसके बाद किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। अब शासन से चेयरमैन के पद से राजुद्दीन को हटाने के बाद फाइलों की दोबारा जांच शुरू हुई तो आरसी जारी करने वाली फाइल भी मिली। इस फाइल में एक पत्र मिला है जो लिपिक महेश शर्मा ने चेयरमैन के निर्देश पर आरसी निरस्त करने के लिए फरवरी 2018 में तहसील में भेजा हुआ है।
 

इस तरह ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए आरसी निरस्त कराकर सरकार को चूना लगा दिया गया और किसी ने इस पर ध्यान भी दिया। आरसी का यह बड़ा घपला सामने आने के बाद इसके साथ ही अन्य फाइलों की जांच शुरू करा दी गई है। यह कहा जा रहा है कि इस तरह अन्य कई आरसी को निरस्त करके घपला किया गया है।
 

ये बोले अधिकारी
मैंने आरसी निरस्त करने के लिए कोई पत्र जारी नहीं किया है। मेरी जानकारी में मामला आया है, मगर वह पत्र लिपिक महेश शर्मा के हस्ताक्षर से जारी हुआ है। ऐसा हो सकता है कि उस दिन मेरे छुट्टी पर होने के कारण लिपिक ने खुद ही ऐसा कर दिया। 
- ललित आर्य, अधिशासी अधिकारी, तत्कालीन बागपत व वर्तमान में गजरौला

नगर पालिका से जारी हुई सभी आरसी का ब्योरा निकाला जा रहा है। यह देखा जाएगा कि कितनी आरसी निरस्त की गई और कितनी में राशि कम की गई? ऐसा किसने और क्यों किया है? इसकी पूरी जांच के बाद कार्रवाई होगी। 
- केके भड़ाना, अधिशासी अधिकारी बागपत
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed