Baghpat: महिला का जला हुआ शव बिटौड़े में मिला, बाहर पड़ी थी चप्पलें, जांच में जुटी पुलिस
Baghpat Crime News: बागपत के बाघू–अग्रवाल मंडी टटीरी मार्ग पर खेत में बने बिटोड़े में महिला का जला हुआ शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
बागपत जनपद के बाघू-अग्रवाल मंडी टटीरी मार्ग पर स्थित जगत गुर्जर के खेत में बने बिटोड़े में एक महिला का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
एसपी ने किया मौके का निरीक्षण
सूचना पर एसपी सूरज कुमार राय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिटोड़े के पास पड़ी एक जोड़ी चप्पल समेत अन्य साक्ष्यों का निरीक्षण किया और पुलिस को गहन जांच के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: CM Yogi Meerut Visit: मुख्यमंत्री योगी खेल विश्वविद्यालय का करेंगे निरीक्षण, सुरक्षा कड़ी-ये रहेगा कार्यक्रम
पहचान नहीं हो सकी
एसपी ने बताया कि शव पूरी तरह जला हुआ है, जिसके कारण महिला की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके।
हत्या या हादसा, हर एंगल से जांच
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि महिला की हत्या कर शव को बिटोड़े में जलाया गया है या मामला किसी अन्य घटना से जुड़ा है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
