{"_id":"6971dae94e89228599086fb2","slug":"baghpat-truck-driver-dies-chaos-erupts-at-district-hospital-cousin-assaulted-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: ट्रक चालक की मौत पर जिला अस्पताल में हंगामा, मृतक के चचेरे भाई से मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: ट्रक चालक की मौत पर जिला अस्पताल में हंगामा, मृतक के चचेरे भाई से मारपीट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:43 PM IST
विज्ञापन
सार
बागपत के उकलिना गांव के ट्रक चालक इमरान की निजी नर्सिंग होम में मौत के बाद जिला अस्पताल में हंगामा हो गया। मृतक के चचेरे भाई के साथ मारपीट हुई। पुलिस ने मामले को शांत कराया।
मौके पर जमा लोग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बागपत जिले के उकलिना गांव निवासी 32 वर्षीय ट्रक चालक इमरान का निजी नर्सिंग होम गौरीपुर मोड में उपचार के दौरान निधन हो गया। मृतक के शव को जिला अस्पताल ले जाने के दौरान वहां हंगामा हो गया।
Trending Videos
नर्सिंग होम के कुछ युवकों ने मृतक इमरान के चचेरे भाई इकरामुद्दीन से गाली गलौज की और मारपीट की। इसके बाद उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने किया मामला शांत
पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया। मृतक के चचेरे भाई ने आरोपीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इकरामुद्दीन ने बताया कि उनका भाई गुलाम मोहम्मद ट्रक ड्राइवर था और उसकी अचानक मौत से परिवार गहरा दुखी है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
