{"_id":"69199aa96d2cd599f80bac2a","slug":"baghpat-congress-state-president-said-65-lakh-votes-were-deducted-in-bihar-said-this-on-amit-shah-2025-11-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा आरोप, अमित शाह के होटल से बुलाकर ऑब्जर्वर से कराया बिहार चुनाव में खेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा आरोप, अमित शाह के होटल से बुलाकर ऑब्जर्वर से कराया बिहार चुनाव में खेल
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 16 Nov 2025 03:04 PM IST
सार
Baghpat News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बिहार चुनाव के दौरान वे और अमित शाह एक ही होटल में थे। अमित शाह के होटल से गुजरात के ऑब्जर्वर को बुलाकर खेल कराया गया। इसकी जांच होनी चाहिए। 65 लाख वोट भी काट दिए गए।
विज्ञापन
बागपत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बिहार चुनाव को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग पर संगठित वोट चोरी का बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार में 65 लाख वोट काटे गए और जिस होटल में वह रुके थे, उसी की दूसरी विंग में अमित शाह ठहरे थे, जहां से गुजरात के ऑब्जर्वर को बुलाकर पूरा खेल कराया गया।
Trending Videos
बड़ौत में दिल्ली रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान अजय राय ने कहा कि लोकतंत्र पर खुला हमला हो रहा है। थानों, ब्लॉक और बिजली विभाग में दलाली चल रही है, फर्जी मुकदमे दर्ज कर जनता को परेशान किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रीय सुरक्षा पर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि दिल्ली से लेकर पुलवामा, उरी और पठानकोट तक हुए हमलों में सरकार आज तक यह नहीं बता पाई कि आरडीएक्स कहां से आया, जबकि यूपी के कई जवान शहीद हुए, परिवारों को मदद तक नहीं मिली।
किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 400 रुपये का गन्ना भाव सिर्फ दिखावा है, भुगतान रुका है और किसान परेशान हैं। सोनभद्र हादसे पर अजय राय ने कहा कि अवैध खनन की जिम्मेदारी सरकार की है, क्योंकि मुख्यमंत्री मौके पर मौजूद थे। उन्होंने मृतक परिवारों को एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि 2027 चुनाव की तैयारी जारी है, लेकिन लोकतंत्र बचाना है तो जनता को हमारे साथ खड़ा होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि 2027 चुनाव की तैयारी जारी है, लेकिन लोकतंत्र बचाना है तो जनता को हमारे साथ खड़ा होना पड़ेगा।