{"_id":"695626e6debd2e8a43003179","slug":"baghpat-farmers-protest-against-increased-sugarcane-transport-charges-in-baghpat-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: गन्ना ढुलाई भाड़ा बढ़ा तो भड़के किसान, क्रय केंद्र पर धरना देकर तौल ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: गन्ना ढुलाई भाड़ा बढ़ा तो भड़के किसान, क्रय केंद्र पर धरना देकर तौल ठप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Thu, 01 Jan 2026 01:31 PM IST
विज्ञापन
सार
बागपत के दोघट में खतौली चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों ने ढुलाई भाड़ा बढ़ाने के विरोध में धरना दिया। किसानों ने भाड़ा वापस लेने तक गन्ना तौल न करने का ऐलान किया है।
मेरठ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बागपत के दोघट कस्बे में गुरुवार को किसानों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब खतौली चीनी मिल द्वारा गन्ना ढुलाई भाड़ा बढ़ाए जाने के विरोध में किसानों ने गन्ना क्रय केंद्र पर धरना देकर तौल प्रक्रिया पूरी तरह बंद कर दी। किसानों का कहना है कि जब तक बढ़ाया गया ढुलाई भाड़ा वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
Trending Videos
भाव बढ़ा, लेकिन भाड़ा भी बढ़ा
किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार ने गन्ने के मूल्य में जहां 30 रुपये की बढ़ोतरी की है, वहीं चीनी मिलों ने ढुलाई भाड़ा तीन रुपये बढ़ाकर किसानों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। किसानों का कहना है कि यह फैसला उनके हितों के खिलाफ है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: UP: डॉ. विपिन ताडा डीआईजी बने, मेरठ को मिला अनुभवी पुलिस अधिकारी, SSP रहते हुए मिली पदोन्नति
तीन दिन तक तौल बंद रखने का ऐलान
किसानों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि ढुलाई भाड़ा वापस नहीं लिया गया तो वे मिलों को गन्ना नहीं देंगे। इसी के तहत किसानों ने 1 से 3 जनवरी तक गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल पूरी तरह बंद रखी। धरने के चलते क्रय केंद्र पर गन्ना आपूर्ति ठप रही।
बड़ी संख्या में किसान रहे मौजूद
धरना प्रदर्शन में ओमकार, जगबीर, बलबीर, मांगेराम, कृष्णपाल, यशपाल, अनिल पंवार, हरेंद्र, डिंपल, मोनु, ऋषिपाल, सतेंद्र, अनिल बिजेपाल, धनबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे। किसानों ने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
किसानों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि ढुलाई भाड़ा वापस नहीं लिया गया तो वे मिलों को गन्ना नहीं देंगे। इसी के तहत किसानों ने 1 से 3 जनवरी तक गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल पूरी तरह बंद रखी। धरने के चलते क्रय केंद्र पर गन्ना आपूर्ति ठप रही।
बड़ी संख्या में किसान रहे मौजूद
धरना प्रदर्शन में ओमकार, जगबीर, बलबीर, मांगेराम, कृष्णपाल, यशपाल, अनिल पंवार, हरेंद्र, डिंपल, मोनु, ऋषिपाल, सतेंद्र, अनिल बिजेपाल, धनबीर सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे। किसानों ने चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
