{"_id":"68c26de98594a0e74c0b4bc1","slug":"baghpat-history-sheeter-arif-with-29-cases-arrested-in-police-encounter-illegal-pistol-and-bike-recovered-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: पुलिस मुठभेड़ में 29 मुकदमों वाला हिस्ट्रीशीटर आरिफ गिरफ्तार, अवैध तमंचा और बाइक बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: पुलिस मुठभेड़ में 29 मुकदमों वाला हिस्ट्रीशीटर आरिफ गिरफ्तार, अवैध तमंचा और बाइक बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बागपत
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Thu, 11 Sep 2025 12:09 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के बड़ौत में पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश आरिफ को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ 29 संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
विज्ञापन
बागपत में पुलिस मुठभेड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बड़ौत में अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ौत पुलिस और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने बुधवार रात एक बड़ौत कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर बदमाश आरिफ को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी आरिफ निवासी मोहल्ला पठानकोट एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ जनपद बागपत में 29 संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
Trending Videos
मुठभेड़ बावली नहर राणा पुलिया के पास हुई, जहां संदिग्ध रूप से बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन वह रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरिफ घायल हुआ और मौके पर ही दबोच लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: UP: नेपाल हिंसा से ठप हुआ मेरठ का कारोबार, 20 करोड़ से अधिक की सप्लाई प्रभावित, बॉर्डर पर फंसे ट्रक
सीओ विजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए और आरोपी से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा, बिना नंबर प्लेट की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी आरिफ एक शातिर अपराधी और गैंग का सक्रिय सदस्य है, जो चोरी, लूट, हत्या की कोशिश, अवैध हथियार, गैंगस्टर एक्ट व महिला उत्पीड़न जैसे मामलों में वांछित रहा और वह लंबे समय से पुलिस की रडार पर था।गिरफ्तारी के बाद आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। थाना बड़ौत पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।