{"_id":"695e5f5accf45e267000ff42","slug":"baghpat-land-occupied-on-national-highway-warning-to-these-41-hotels-banquet-halls-2026-01-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: नेशनल हाईवे पर कब्जा रखी जमीन, इन 41 होटल-बैंक्वेट हॉल को चेतावनी, कट सकता है बिजली-पानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: नेशनल हाईवे पर कब्जा रखी जमीन, इन 41 होटल-बैंक्वेट हॉल को चेतावनी, कट सकता है बिजली-पानी
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 07 Jan 2026 06:57 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर बागपत से कांधला तक नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण करने वाले प्रतिष्ठान चिन्हित किए गए हैं। एक सप्ताह में अतिक्रमण नहीं हटाने और एनएचएआई से एनओसी नहीं लेने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
हाईवे पर साइड में हुआ अतिक्रमण।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण करने और एनओसी नहीं लेने पर एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने 41 होटल, बैंक्वेट हॉल संचालकों और कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किया। इनको एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाने और एनओसी लेने के निर्देश दिए गए। ऐसा नहीं करने पर रास्ता बंद कर दिया जाएगा।
Trending Videos
दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर नए-नए होटल, बैंक्वेट हॉल का निर्माण कराया जा रहा है और कॉलोनी भी काटी जा रही हैं। इसके लिए नेशनल हाईवे की जमीन पर अतिक्रमण भी किया जा रहा है। एनएचएआई के स्थल अभियंता अंकुर आनंद ने बताया कि अधिकांश होटल, बैंक्वेट हॉल संचालकों और कॉलोनाइजरों ने नेशनल हाईवे किनारे लगी लोहे की ग्रिल काटकर नाले के ऊपर तक कब्जा कर रखा है। वहां पर प्रचार-प्रसार के लिए निर्माण भी करा रखा है, जिससे सड़क हादसे होते रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि 41 होटल, बैंक्वेट हॉल संचालको और कॉलोनाइजरों ने एनएचएआई से एनओसी भी नहीं ली। एक सप्ताह में एनओसी नहीं लेने और अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
हादसा होने पर दर्ज कराई जाए प्राथमिकी
एनएचएआई के अफसरों ने डीएम को भी पत्र लिखा। इसमें अतिक्रमण करने वाले होटल, बैंक्वेट हॉल संचालकों के बिजली और पानी के कनेक्शन काटने के लिए लिखा गया है। यह भी लिखा कि सड़क हादसा होने पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।
एनएचएआई के अफसरों ने डीएम को भी पत्र लिखा। इसमें अतिक्रमण करने वाले होटल, बैंक्वेट हॉल संचालकों के बिजली और पानी के कनेक्शन काटने के लिए लिखा गया है। यह भी लिखा कि सड़क हादसा होने पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।
इन्हें जारी किया गया नोटिस
नेशनल हाईवे पर बागपत में आशीर्वाद गार्डन, मुआज फूड, माया होटल, ओपन ग्राउंड, बड़ौत गार्डन, सरिता गार्डन, लधवाड़ी मोड पर कॉलोनी, उत्सव बैंक्वेट, चौधरी प्रोपर्टीज सरूरपुरकलां, ट्योढ़ी में प्लॉटिंग, बड़ौत कॉलोनी ट्योढ़ी, नमन पैलेस, अमर बैंक्वेट हॉल ट्योढ़ी, मधुर मिलन, स्नेह फार्म, आरजू फार्म हाऊस, रेम्बो पैलेस, डिवाइन पैलेस, उदय मैरिज होम बड़ौत, शुभांगी फार्म हाऊस, राज पैलेस बड़ौत, राधा गोविंद पैलेस, मिलन मैरिज होम बड़ौत, मोती महल डिलेक्स होटल एंड बैंक्वेट, बराल में प्लॉटिंग, रांझा पैलेस बराल, सियाराम पैलेस रमाला, शिवम गार्डन रमाला, सुनहरी पोट रिसोर्ट रमाला,, वीर एंक्लेव बराल और कांधला के पांच काॅलोनाइजरों को नोटिस जारी किया गया।
नेशनल हाईवे पर बागपत में आशीर्वाद गार्डन, मुआज फूड, माया होटल, ओपन ग्राउंड, बड़ौत गार्डन, सरिता गार्डन, लधवाड़ी मोड पर कॉलोनी, उत्सव बैंक्वेट, चौधरी प्रोपर्टीज सरूरपुरकलां, ट्योढ़ी में प्लॉटिंग, बड़ौत कॉलोनी ट्योढ़ी, नमन पैलेस, अमर बैंक्वेट हॉल ट्योढ़ी, मधुर मिलन, स्नेह फार्म, आरजू फार्म हाऊस, रेम्बो पैलेस, डिवाइन पैलेस, उदय मैरिज होम बड़ौत, शुभांगी फार्म हाऊस, राज पैलेस बड़ौत, राधा गोविंद पैलेस, मिलन मैरिज होम बड़ौत, मोती महल डिलेक्स होटल एंड बैंक्वेट, बराल में प्लॉटिंग, रांझा पैलेस बराल, सियाराम पैलेस रमाला, शिवम गार्डन रमाला, सुनहरी पोट रिसोर्ट रमाला,, वीर एंक्लेव बराल और कांधला के पांच काॅलोनाइजरों को नोटिस जारी किया गया।