UP: बागपत में दसवीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला दर्ज
बागपत में दसवीं कक्षा की छात्रा ने दुष्कर्म और अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो की तलाश जारी है।
विस्तार
बागपत जनपद में एक गांव के तीन युवकों पर 10वीं कक्षा की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने बनाने का आरोप लगाया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है कि 14 जनवरी को उसकी बेटी स्कूल जा रही थी। आरोप लगाया कि तभी गांव का ही आरिफ गाड़ी लेकर वहां आ गया और उसकी बेटी को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाने लगा। उसकी बेटी ने विरोध किया तो आरिफ ने अश्लील वीडियो वायरल करने और उसके भाई की हत्या करने की धमकी दी। धमकी से डरकर उसकी बेटी गाड़ी में बैठ गई तो आरिफ धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने की बात कहने लगा।
यह भी पढ़ें: Bijnor: हनी ट्रैप में फंसा कर 10 लाख की डिमांड, दो सिपाही और सभासद समेत पांच पर मुकदमा
तभी उसकी बेटी ने शोर मचा दिया तो आरोपी उसे कार से उतारकर भाग गया। उसकी बेटी ने घर आकर पूरी घटना के बारे में बताया। उसने बताया कि आरिफ दो साल से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर अपने दो साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म कर रहा है।
इसमें शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरिफ और उसके दो साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। इस मामले में एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपी आरिफ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया।
यह भी पढ़ें: Saharanpur: मेडिकल की छात्रा का शव पेड़ पर लटका मिला, दो दिन से थी लापता, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
गाड़ी से पीछा करता था आरिफ
सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता दसवीं कक्षा की छात्रा ने पुलिस के सामने आपबीती बताई। पीड़िता ने बताया कि घर से स्कूल के लिए चलते ही आरोपी आरिफ अपने साथियों के साथ उसके लग जाता था।
आरोपी की धमकियों से डरकर दो साल में कभी परिजनों को नहीं बताया। छात्रा ने बताया कि उसका स्कूल घर से करीब चार किलोमीटर दूर है। दो साल पहले आरोपी ने एडिट करके उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
इस दौरान उसने कई अपने परिवार वालों से घटना को बताना चाहा, लेकिन वीडियो वायरल होने और परिवार वालों के साथ घटना होने के डर से बता नहीं पाई। आरोपी स्कूल जाने से समय अपने साथियों के साथ घर के आसपास खड़ा हो जाता और पूरे रास्ते उसका पीछा करता था।
पुलिस ने दो आरोपियों की तलाश में दबिश दी
दसवीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना में वांछित आरोपियों की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन पकड़े नहीं गए।
