{"_id":"6953c3bbe4cfcdc73708f81c","slug":"farmers-will-hold-a-meeting-to-discuss-several-demands-including-the-payment-of-sugarcane-dues-baghpat-news-c-28-1-smrt1003-144331-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat News: गन्ना बकाया भुगतान सहित कई मांगों को लेकर किसान करेंगे पंचायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat News: गन्ना बकाया भुगतान सहित कई मांगों को लेकर किसान करेंगे पंचायत
विज्ञापन
विज्ञापन
-पांच जनवरी को तहसील में पंचायत करने का निर्णय, अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान
फोटो संख्या 4
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। लोयन मलकपुर गांव में मंगलवार को किसानों की बैठक हुई, जिसमें मलकपुर चीनी मिल द्वारा वर्ष 2017–18 के गन्ना बकाया भुगतान का ब्याज न दिए जाने पर किसानों ने आक्रोश जताया। बैठक में पांच जनवरी को इसी मुद्दे को लेकर तहसील में पंचायत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में थांबेदार ब्रजपाल चौधरी ने बताया कि मलकपुर चीनी मिल ने गन्ना भुगतान तो कर दिया था, लेकिन वर्ष 2017-2018 का ब्याज का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ब्याज नहीं दिया गया तो पांच जनवरी से किसान तहसील में पंचायत कर आंदोलन शुरू कर देंगे। उन्होंने किसानों से पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर निर्भय प्रधान, जितेंद्र तोमर, जगबीर प्रधान, अनिरुद्ध प्रधान, रमेश, पुनीत खोखर शामिल रहे।
Trending Videos
फोटो संख्या 4
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत। लोयन मलकपुर गांव में मंगलवार को किसानों की बैठक हुई, जिसमें मलकपुर चीनी मिल द्वारा वर्ष 2017–18 के गन्ना बकाया भुगतान का ब्याज न दिए जाने पर किसानों ने आक्रोश जताया। बैठक में पांच जनवरी को इसी मुद्दे को लेकर तहसील में पंचायत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में थांबेदार ब्रजपाल चौधरी ने बताया कि मलकपुर चीनी मिल ने गन्ना भुगतान तो कर दिया था, लेकिन वर्ष 2017-2018 का ब्याज का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ब्याज नहीं दिया गया तो पांच जनवरी से किसान तहसील में पंचायत कर आंदोलन शुरू कर देंगे। उन्होंने किसानों से पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर निर्भय प्रधान, जितेंद्र तोमर, जगबीर प्रधान, अनिरुद्ध प्रधान, रमेश, पुनीत खोखर शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
