सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   Hailstorm and rain increased the cold, a bull died due to lightning, many people survived.

Baghpat News: ओलावृष्टि व बारिश ने बढ़ाई ठंडक, बिजली गिरने से बैल की मौत, कई लोग बचे

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:10 AM IST
विज्ञापन
Hailstorm and rain increased the cold, a bull died due to lightning, many people survived.
खेकड़ा में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर होती ओलावृ​ष्टि। स्रोत:विडियोग्रैब
विज्ञापन
- खेकड़ा व आसपास के क्षेत्र में काफी देर तक ओलावृष्टि होती रही, 18 मिमी बारिश दर्ज की गई
Trending Videos

- गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद तो अन्य के लिए नुकसानदायक, मौसम में बदलाव से बीमारी बढ़ेगी
- बिजली गिरने से खट्टा प्रहलादपुर में बैल मरा तो सूरजपुर महनवा व अहैड़ा में ट्रांसफार्मर फुंके

संवाद न्यूज एजेंसी

बागपत। मंगलवार को मौसम ने फिर करवट ली और सुबह ही ओलावृष्टि व बारिश शुरू हो गई। इससे ठंडक बढ़ गई तो लोगों को समस्याएं भी झेलनी पड़ीं। खट्टा प्रहलादपुर में बिजली गिरने से बैल की मौत हो गई तो कई लोग बुग्गी से कूदने पर बच गए। ओलावृष्टि व बारिश से गेहूं की फसल को फायदा पहुंचा। सब्जियों व सरसों की फसल को नुकसान हुआ। मौसम में बदलाव से बीमारियां बढ़ने का डर है।

मंगलवार की सुबह बारिश शुरू हुई और यह बारिश कई बार रुक-रुककर होती रही। खेकड़ा, चांदीनगर समेत कई जगह ओलावृष्टि हुई। यहां मंगलवार शाम तक 18 मिमी बारिश हुई। बारिश और ओलावृष्टि के कारण ठंड काभी बढ़ गई। यहां तापमान 8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बागपत, खेकड़ा, रटौल, हिसावदा, बड़ौत, बिनौली, छपरौली, दोघट समेत अधिकतर जगहों पर गांवों में सड़कों व गलियों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बुधवार सुबह को भी बारिश होने का अनुमान है।
विज्ञापन
विज्ञापन


- विद्युत लाइनों में हुए फाल्ट, शहर से गांवों तक गुल हुई बत्ती

यहां बारिश होने के कारण विद्युत लाइनों व ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ गए। जिससे बागपत, बड़ौत, खेकड़ा, अग्रवाल मंडी टटीरी, अमीनगर सराय, रटौल, चांदीनगर, हिसावदा, सिंघावली अहीर, बिनौली, दोघट, दाहा आदि जगहों पर कई घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। ऊर्जा निगम कर्मियों ने फाल्ट ठीक किए। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

- बारिश से सब्जियों की फसल को नुकसान
रटौल। बारिश से सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसान नरेश, चंद्रपाल आदि ने बताया कि रटौल, लहचौड़ा, गौना, ललियना, सरफाबाद, सिंगौली तगा आदि गांवों में आलू, टमाटर, प्याज, लोकी, खीरा, मिर्च, तोरई, अरबी की फसल में नुकसान हुआ है। गेहूं और गन्ने की फसल को फायदा हुआ है। वहीं ओलावृष्टि के कारण सरसों की फसल गिर गई, जिससे फसल को नुकसान पहुंचने के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा।

- धूप व बारिश से बढ़ सकती है बीमारी

डिप्टी सीएमओ डॉ. विभाष राजपूत के अनुसार यहां कई दिन पहले बारिश हुई थी और उसके बाद मौसम गर्म होने के साथ ही धूप निकल रही थी। अब बारिश से मौसम फिर ठंडा हो गया। इस तरह मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से बीमारी बढ़ सकती है। इसलिए लोगों को बारिश में भीगने से बचना होगा और अभी गर्म कपड़े पहनने को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।


- खट्टा प्रहलादपुर में बिजली गिरने से बैल की मौत

रटौल। खट्टा प्रहलादपुर गांव में मनीष के खेत में बिजेंद्र गन्ने छीलने के बाद बैल-बुग्गी लेकर आ रहा था। उसके साथ गांव के ही मनीष, अमित, गजेन्द्र, हर्षित भी थे। बारिश के साथ अचानक बिजली गिरने से बैल की मौत हो गई, जबकि चारों लोग बुग्गी से कूदकर भाग गए। इसके अलावा समीप की खड़ा एक पेड़ फटकर क्षतिग्रस्त हो गया। बैल को जेसीबी मशीन मंगाकर गड्ढा खोदकर दबाया गया। वहीं ग्रामीणों ने किसान को मुआवजा दिलाने की मांग की।

- ट्रांसफार्मरों पर बिजली गिरने से आपूर्ति ठप
अग्रवाल मंडी टटीरी। सूरजपुर महनवा की दलित बस्ती में रखे ट्रांसफार्मर पर मंगलवार को बिजली गिर गई। इससे ट्रांसफार्मर के साथ आसपास के कई घरों के बिजली उपकरण भी फुंक गए और बिजली आपूर्ति ठप हो गई। गांव के आल्हा ने ऊर्जा निगम के अफसरों को सूचना देकर ट्रांसफार्मर ठीक कराने की मांग की। उन्होंने नुकसान का मुआवजा भी दिलाने की मांग की। अहैड़ा में भी ट्रांसफार्मर बिजली गिरने से वह फुंक गया और इससे गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

खेकड़ा में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर होती ओलावृष्टि। स्रोत:विडियोग्रैब

खेकड़ा में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर होती ओलावृष्टि। स्रोत:विडियोग्रैब

खेकड़ा में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर होती ओलावृष्टि। स्रोत:विडियोग्रैब

खेकड़ा में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर होती ओलावृष्टि। स्रोत:विडियोग्रैब

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed