सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   Protests against UGC, Mandal vice president quits BJP

Baghpat News: यूजीसी के विरोध में प्रदर्शन किया, मंडल उपाध्यक्ष ने भाजपा छोड़ी

Meerut Bureau मेरठ ब्यूरो
Updated Wed, 28 Jan 2026 01:08 AM IST
विज्ञापन
Protests against UGC, Mandal vice president quits BJP
बड़ौत की चौधरान पट्टी में थाली बजाकर यूजीसी का विरोध करते  आदित्य भारद्वाज और उनके परिजन। स्रोत
विज्ञापन
- पुलिस ने भगवान परशुराम दल के राष्ट्रीय संयोजक को घर में नजरबंद कर कलक्ट्रेट आने से रोका, ब्राह्मण समाज के लोगों ने थाली बजाकर विरोध जताया
Trending Videos


- छपरौली के मंडल उपाध्यक्ष सुमित शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर भाजपा से इस्तीफा देने की जानकारी दी
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ौत/छपरौली (बागपत)। यूजीसी कानून के विरोध में सोमवार रात ब्राह्मण समाज के लोगों ने बड़ौत, बागपत व छपरौली में घरों में थालियां बजाकर विरोध जताया। भाजपा के छपरौली मंडल उपाध्यक्ष सुमित शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। कलक्ट्रेट में ज्ञापन देने आ रहे भगवान परशुराम दल के राष्ट्रीय संयोजक मनोज शर्मा और चौरासी चौधरी आदित्य भारद्वाज को पुलिस ने घर में नजरबंद किया। उधर, राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कानून वापस लेने की मांग की।
बासौली गांव निवासी भगवान परशुराम दल के राष्ट्रीय संयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि यूजीसी कानून समाज में विभाजन पैदा कर सकता है, जो भविष्य में नुकसानदायक साबित होगा। यूजीसी कानून के विरोध में मंगलवार को समाज के लोगों के साथ राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपने का कार्यक्रम तय किया गया था, लेकिन सोमवार रात में ही छपरौली थाने से पुलिसकर्मियों ने आकर घर में रहने के लिए कहा। इसके बाद मंगलवार की सुबह घर में नजरबंद कर लिया और चार घंटे तक नजरबंद रखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

इनके अलावा बड़ौत की पट्टी चौधरान में चौरासी चौधरी आदित्य भारद्वाज को भी घर में नजरबंद रखा गया। उन्होंने कहा कि स्वर्ण समाज के जो नेता और मंत्री यूजीसी कानून का विरोध करने से पीछे हट रहे हैं, उनका भी विरोध किया जाएगा।
इनके अलावा भाजपा के छपरौली मंडल उपाध्यक्ष सुमित शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इस्तीफा देने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यूजीसी कानून युवाओं के भविष्य के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 से भाजपा में अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। यूजीसी कानून वापस होने तक विरोध जारी रहेगा। इनके अलावा बड़ौत तहसील में एसडीएम को ज्ञापन देने वाले राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के अमित वशिष्ठ, सुबोध शर्मा, आचार्य प्रवीण, प्रदीप शर्मा और नीरज वत्स ने कहा कि कानून वापस नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।

बड़ौत की चौधरान पट्टी में थाली बजाकर यूजीसी का विरोध करते  आदित्य भारद्वाज और उनके परिजन। स्रोत

बड़ौत की चौधरान पट्टी में थाली बजाकर यूजीसी का विरोध करते  आदित्य भारद्वाज और उनके परिजन। स्रोत

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed