{"_id":"633b309d0adee93a0d3b7de2","slug":"rs-2-42-crore-budget-released-for-pothole-free-12-roads-baghpat-news-mrt6080886114","type":"story","status":"publish","title_hn":"Baghpat: 12 सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए जारी हुआ दो करोड़ 42 लाख का बजट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Baghpat: 12 सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए जारी हुआ दो करोड़ 42 लाख का बजट
अमर उजाला नेटवर्क, बागपत
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Tue, 04 Oct 2022 12:27 AM IST
सार
यूपी के बागपत में टूटी सड़को से परेशान लोगों को राहत मिलेगी। सड़कों को गड्ढामुक्त कराने का कार्य शुरू हो चुका है। इनके लिए दो करोड़ 42 लाख रुपये का बजट जारी हो चुका है।
विज्ञापन
जर्जर हालत में बड़ौत-मलकपुर मार्ग
- फोटो : BAGHPAT
विज्ञापन
विस्तार
बागपत में बारिश के कारण पिछले वर्ष टूट चुकी सड़कों को गड्ढामुक्त कराने का कार्य शुरू हो चुका है। सबसे ज्यादा खराब हो चुकी 12 सड़कों को बनाया जाएगा। इनके लिए दो करोड़ 42 लाख रुपये का बजट जारी हो चुका है।
बारिश के कारण काफी सडक़ें टूट गई थीं। उनमें काफी गड्ढे हैं। ग्रामीण उन्हें दुरुस्त कराने की मांग कर रहे थे। इस बीच विधानसभा चुनाव आने से सड़कों को दुरुस्त कराने के प्रस्ताव लटके थे। इसके लिए बजट जारी होना शुरू हो गया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अतुल कुमार ने बताया कि जिले में कई सडक़ों की हालत खराब है। उनकी मरम्मत कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। उसको मंजूरी मिल गई है। पहले 12 सडक़ों पर कार्य कार्य शुरू कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Murder: तूल पकड़ रहा दीपक हत्याकांड, धरने पर बैठे परिजन बोले- मुख्यमंत्री से बात कराओ, CBI से जांच कराओ
लोगों को मिलेगी राहत
जिन 12 सडक़ों को गड्ढामुक्त किया जाएगा। उनसे करीब 40 गांवों के लोगों को फायदा होगा। इन 12 सडक़ों में अधिकतर ऐसे संपर्क मार्ग हैं, जिनसे कई गांव आपस में जुड़ते हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
इन सडक़ों को किया जाएगा गड्ढामुक्त
Trending Videos
बारिश के कारण काफी सडक़ें टूट गई थीं। उनमें काफी गड्ढे हैं। ग्रामीण उन्हें दुरुस्त कराने की मांग कर रहे थे। इस बीच विधानसभा चुनाव आने से सड़कों को दुरुस्त कराने के प्रस्ताव लटके थे। इसके लिए बजट जारी होना शुरू हो गया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता अतुल कुमार ने बताया कि जिले में कई सडक़ों की हालत खराब है। उनकी मरम्मत कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। उसको मंजूरी मिल गई है। पहले 12 सडक़ों पर कार्य कार्य शुरू कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Murder: तूल पकड़ रहा दीपक हत्याकांड, धरने पर बैठे परिजन बोले- मुख्यमंत्री से बात कराओ, CBI से जांच कराओ
लोगों को मिलेगी राहत
जिन 12 सडक़ों को गड्ढामुक्त किया जाएगा। उनसे करीब 40 गांवों के लोगों को फायदा होगा। इन 12 सडक़ों में अधिकतर ऐसे संपर्क मार्ग हैं, जिनसे कई गांव आपस में जुड़ते हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
इन सडक़ों को किया जाएगा गड्ढामुक्त
- बरसिया से मतानतनगर मार्ग की 39.75 लाख रुपये से मरम्मत
- हरियाखेड़ा से नवादा मार्ग की 31.47 लाख रुपये से मरम्मत
- मेरठ-बागपत मार्ग से सिंघावली अहीर गांव तक 23.20 लाख रुपये से मरम्मत
- अमीनगर सराय मार्ग से सिंघावली अहीर तक 21.30 लाख रुपये से मरम्मत
- बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग से वाजिदपुर-गुराना मार्ग की 16.33 लाख रुपये से मरम्मत
- बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग से आरिफपुर खेड़ी गांव तक मार्ग की 20.15 लाख से मरम्मत
- बड़ौत-छपरौली मार्ग से मलकपुर गांव तक मार्ग की 8.43 लाख रुपये से मरम्मत
- बावली से सिनौली मार्ग की 21.65 लाख रुपये से मरम्मत
- शिकोहपुर से इदरीशपुर अलावलपुर मार्ग की 11.43 लाख रुपये से मरम्मत
- बड़ौत से अलावलपुर नहर के पटरी मार्ग की 28.20 लाख रुपये से मरम्मत
- दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे से जिवाना मार्ग की 9 लाख रुपये से मरम्मत
- गौरीपुर यमुना पुल से नैथला तक मार्ग की 22 लाख रुपये से मरम्मत