{"_id":"6924ba143f5ff0c9ee0f8cab","slug":"1890-patients-were-treated-in-the-medical-college-bahraich-news-c-98-1-slko1009-140192-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: मेडिकल कॉलेज में 1890 मरीजों का हुआ उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: मेडिकल कॉलेज में 1890 मरीजों का हुआ उपचार
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
बहराइच मेडिकल कॉलेज में परचा बनवाने के लिए लगी लाइन। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। तराई क्षेत्र में सर्दी ने दस्तक दे दी है और मौसम के इस बदलते मिजाज का असर सीधे लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को मेडिकल कॉलेज खुलते ही मरीजों की लंबी कतारें लग गईं। दिनभर चली ओपीडी में कुल 1890 मरीजों का उपचार किया गया। इनमें सबसे अधिक मरीज निमोनिया और मौसमी बीमारियों से पीड़ित पाए गए।
सुबह से ही मेडिसिन विभाग में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। डॉक्टर कक्ष के बाहर मरीजों और उनके परिजनों की लंबी लाइनें देखने को मिलीं, जिनमें कई मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा। चिकित्सकों के अनुसार मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण रोगियों की संख्या में तेजी आई है।
हड्डी रोग विभाग में भी मरीज अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। वहीं बाल रोग विभाग की ओपीडी में लगभग 250 बच्चों का उपचार किया गया, जिनमें उल्टी-दस्त, बुखार और निमोनिया के अधिक मरीज शामिल रहे। विभाग के जनरल वार्ड में 37 बच्चे, जबकि पीआईसीयू में 18 मरीज भर्ती हैं।
सीएमएस डॉ. एमएमएम त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने के कारण सोमवार को मरीजों की संख्या सामान्य से कहीं अधिक रही। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों की जांच कराकर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की अपील की है।
Trending Videos
सुबह से ही मेडिसिन विभाग में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई थी। डॉक्टर कक्ष के बाहर मरीजों और उनके परिजनों की लंबी लाइनें देखने को मिलीं, जिनमें कई मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा। चिकित्सकों के अनुसार मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण रोगियों की संख्या में तेजी आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हड्डी रोग विभाग में भी मरीज अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। वहीं बाल रोग विभाग की ओपीडी में लगभग 250 बच्चों का उपचार किया गया, जिनमें उल्टी-दस्त, बुखार और निमोनिया के अधिक मरीज शामिल रहे। विभाग के जनरल वार्ड में 37 बच्चे, जबकि पीआईसीयू में 18 मरीज भर्ती हैं।
सीएमएस डॉ. एमएमएम त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने के कारण सोमवार को मरीजों की संख्या सामान्य से कहीं अधिक रही। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों की जांच कराकर आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गईं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने लोगों से स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतने की अपील की है।