{"_id":"6924baa4f8da209f910fcf39","slug":"kdc-orange-beat-red-bahraich-news-c-98-1-slko1009-140200-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: केडीसी ऑरेंज ने रेड को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: केडीसी ऑरेंज ने रेड को हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:35 AM IST
विज्ञापन
बहराइच के केडीसी में जारी क्रिकेट मैच में बल्लेबाजी करता खिलाड़ी। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में सोमवार को केडीसी क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर-14 चैंपियंस लीग में केडीसी रेड और ऑरेंज के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। केडीसी ऑरेंज ने केडीसी रेड को शिकस्त दी।
टॉस जीतकर केडीसी रेड के कप्तान कौस्तुभ मनी शुक्ला ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 50 ओवरों के मैच में केडीसी रेड 41वें ओवर में ऑलआउट होकर 155 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मोहम्मद आदिल ने 32 और अर्जुन कृष्णा ने 27 रन बनाए। केडीसी ऑरेंज के गेंदबाज आरव गुप्ता ने चार विकेट, जबकि विनायक निषाद, कपिल और उमंग वर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
केडीसी ऑरेंज ने 156 रनों के लक्ष्य को 17वें ओवर में पांच विकेट से हासिल कर जीत दर्ज की। टीम की ओर से विनायक ने 27 गेंदों में शानदार 68 रन बनाए, जबकि कपिल ने नाबाद 35 रन जोड़े। केडीसी रेड के कप्तान कौस्तुभ मनी शुक्ला ने तीन विकेट लिए, लेकिन अन्य गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सके।
बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विनायक निषाद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी प्रदीप गुप्ता और सूरज ने निभाई, जबकि स्कोरर की भूमिका अंश शुक्ला ने संभाली। इस जीत के साथ केडीसी ऑरेंज लीग में अपने अभियान को मजबूत बनाने में सफल रही।
Trending Videos
टॉस जीतकर केडीसी रेड के कप्तान कौस्तुभ मनी शुक्ला ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 50 ओवरों के मैच में केडीसी रेड 41वें ओवर में ऑलआउट होकर 155 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मोहम्मद आदिल ने 32 और अर्जुन कृष्णा ने 27 रन बनाए। केडीसी ऑरेंज के गेंदबाज आरव गुप्ता ने चार विकेट, जबकि विनायक निषाद, कपिल और उमंग वर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
केडीसी ऑरेंज ने 156 रनों के लक्ष्य को 17वें ओवर में पांच विकेट से हासिल कर जीत दर्ज की। टीम की ओर से विनायक ने 27 गेंदों में शानदार 68 रन बनाए, जबकि कपिल ने नाबाद 35 रन जोड़े। केडीसी रेड के कप्तान कौस्तुभ मनी शुक्ला ने तीन विकेट लिए, लेकिन अन्य गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सके।
बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विनायक निषाद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी प्रदीप गुप्ता और सूरज ने निभाई, जबकि स्कोरर की भूमिका अंश शुक्ला ने संभाली। इस जीत के साथ केडीसी ऑरेंज लीग में अपने अभियान को मजबूत बनाने में सफल रही।