{"_id":"6924b97857b6fc5a330d20b0","slug":"drug-dealers-sister-in-law-stole-jewellery-arrested-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-140182-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: दवा व्यवसायी की सलहज ने उड़ाए थे आभूषण, गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: दवा व्यवसायी की सलहज ने उड़ाए थे आभूषण, गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। दवा व्यवसायी के घर से करीब 50 लाख रुपये के जेवरात की चोरी का खुलासा सोमवार को पुलिस ने कर दिया। व्यवसायी की सलहज को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई रिश्तेदार ने व्यवसायी की पत्नी को नशीली दवा खिलाकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने जेवरात को कब्जे में लेकर आरोपी महिला को जेल भेज दिया।
शहर के डीएसएल ग्रीन सिटी सी-7 निवासी दवा व्यवसायी मनोज कुमार तुलस्यान ने 22 नवंबर को दरगाह थाने में तहरीर दी थी कि 17 से 19 नवंबर के बीच वह घर पर नहीं थे।
घर की अलमारी का लॉकर तोड़कर उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के 50 लाख से अधिक के आभूषण चोरी कर लिए गए। व्यवसायी ने चोरी का शक उनकी अनुपस्थिति में घर आई साले की पत्नी शिवानी खेतान, उनके ससुर रविंद्र खेतान और पुत्र विष्णु खेतान पर जताया था।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में दरगाह शरीफ थाना, स्वॉट और सर्विलांस टीम को लगाया गया। टीम ने घटनास्थल के निरीक्षण, तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की मदद से जांच आगे बढ़ाई, तो मामले में दवा व्यवसायी के रिश्तेदारों की संलिप्तता उजागर हुई।
एएसपी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे गुल्लाबीर मंदिर के पास अंडरपास रेलवे क्रॉसिंग के निकट घेराबंदी कर आरोपी शिवानी खेतान को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से चोरी किए गए आभूषण सुरक्षित बरामद कर लिए गए।
g तो ऐसे उड़ाए कीमती जेवरात : पूछताछ में आरोपी शिवानी ने पुलिस को बताया कि वह ननदोई मनोज कुमार तुलस्यान के घर 17 नवंबर को अपने ससुर और बेटे के साथ गई थी।
पहले आभूषणों की रेकी की और इसके बाद ननदोई के दोनों पुत्रों के सुबह मेडिकल स्टोर पर जाने के बाद पहले से बीमार ननद को डिप्रेशन की गोलियां खिला दी, अचेत अवस्था में होने के बाद सभी जेवरात अलमारी के लॉकर से निकालकर अपने घर चली गई। बताया कि उसने आभूषणों को कई जगह बेचने का काफी प्रयास किया, लेकिन सराफा कारोबारियों द्वारा आधार कार्ड/पहचान पत्र मांगने के कारण वह बेचने में सफल नहीं हो पाई।
Trending Videos
शहर के डीएसएल ग्रीन सिटी सी-7 निवासी दवा व्यवसायी मनोज कुमार तुलस्यान ने 22 नवंबर को दरगाह थाने में तहरीर दी थी कि 17 से 19 नवंबर के बीच वह घर पर नहीं थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घर की अलमारी का लॉकर तोड़कर उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के 50 लाख से अधिक के आभूषण चोरी कर लिए गए। व्यवसायी ने चोरी का शक उनकी अनुपस्थिति में घर आई साले की पत्नी शिवानी खेतान, उनके ससुर रविंद्र खेतान और पुत्र विष्णु खेतान पर जताया था।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में दरगाह शरीफ थाना, स्वॉट और सर्विलांस टीम को लगाया गया। टीम ने घटनास्थल के निरीक्षण, तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग की मदद से जांच आगे बढ़ाई, तो मामले में दवा व्यवसायी के रिश्तेदारों की संलिप्तता उजागर हुई।
एएसपी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब नौ बजे गुल्लाबीर मंदिर के पास अंडरपास रेलवे क्रॉसिंग के निकट घेराबंदी कर आरोपी शिवानी खेतान को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से चोरी किए गए आभूषण सुरक्षित बरामद कर लिए गए।
g तो ऐसे उड़ाए कीमती जेवरात : पूछताछ में आरोपी शिवानी ने पुलिस को बताया कि वह ननदोई मनोज कुमार तुलस्यान के घर 17 नवंबर को अपने ससुर और बेटे के साथ गई थी।
पहले आभूषणों की रेकी की और इसके बाद ननदोई के दोनों पुत्रों के सुबह मेडिकल स्टोर पर जाने के बाद पहले से बीमार ननद को डिप्रेशन की गोलियां खिला दी, अचेत अवस्था में होने के बाद सभी जेवरात अलमारी के लॉकर से निकालकर अपने घर चली गई। बताया कि उसने आभूषणों को कई जगह बेचने का काफी प्रयास किया, लेकिन सराफा कारोबारियों द्वारा आधार कार्ड/पहचान पत्र मांगने के कारण वह बेचने में सफल नहीं हो पाई।