{"_id":"6924bb79d78ee041fc0c1282","slug":"todays-program-bahraich-news-c-98-1-slko1009-140204-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: आज के कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: आज के कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
1- शहीदी दिवस
सुबह 10:00 बजे। पीपल तिराहा स्थित बड़े गुरुद्वारा में गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी परविंदर सिंह सम्मी ने दी।
-- -- --
2- क्रिकेट मैच
सुबह 10:00 बजे। किसान पीजी कॉलेज के मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। यह जानकारी आयोजक समिति के गोविंद चौहान ने दी।
-- -- -- -- -
3- धनुष यज्ञ मेला
सुबह 11:00 बजे। बाबा परमहंस दास कुट्टी बाबागंज में धनुष यज्ञ मेले का आयोजन होगा। यह जानकारी अध्यक्ष बाबा दीन वर्मा ने दी।
-- -- -- -
4- शोभायात्रा
शाम 05:00 बजे। कचहरी रोड पर फायर स्टेशन के पास से श्रीराम विवाह महोत्सव के तहत शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी कमेटी अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल ने दी।
-- -- -- --
5- भागवत कथा
रात 08:00 बजे। तेजवापुर ब्लॉक के खैरा बाजार में भागवत कथा का आयोजन होगा। यह जानकारी आयोजक शिवेंद्र प्रताप लोधी ने दी।
-- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
सुबह 10:00 बजे। पीपल तिराहा स्थित बड़े गुरुद्वारा में गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी परविंदर सिंह सम्मी ने दी।
2- क्रिकेट मैच
सुबह 10:00 बजे। किसान पीजी कॉलेज के मैदान में क्रिकेट मैच का आयोजन होगा। यह जानकारी आयोजक समिति के गोविंद चौहान ने दी।
3- धनुष यज्ञ मेला
सुबह 11:00 बजे। बाबा परमहंस दास कुट्टी बाबागंज में धनुष यज्ञ मेले का आयोजन होगा। यह जानकारी अध्यक्ष बाबा दीन वर्मा ने दी।
4- शोभायात्रा
शाम 05:00 बजे। कचहरी रोड पर फायर स्टेशन के पास से श्रीराम विवाह महोत्सव के तहत शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी कमेटी अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल ने दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
5- भागवत कथा
रात 08:00 बजे। तेजवापुर ब्लॉक के खैरा बाजार में भागवत कथा का आयोजन होगा। यह जानकारी आयोजक शिवेंद्र प्रताप लोधी ने दी।