{"_id":"6924bb29d1aae5379809bffe","slug":"nitish-became-the-prime-minister-shivani-the-deputy-prime-minister-bahraich-news-c-98-1-slko1009-140178-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: प्रधानमंत्री बने नितेश, शिवानी उपप्रधानमंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: प्रधानमंत्री बने नितेश, शिवानी उपप्रधानमंत्री
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Tue, 25 Nov 2025 01:38 AM IST
विज्ञापन
मोगलहा उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद कार्यक्रम में सम्मानित बच्चे व अन्य। -स्रोत : विद्या
विज्ञापन
बहराइच। ग्राम पंचायत मोगलहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाल संसद निर्वाचन कार्यक्रम सोमवार को उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। बच्चों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझते हुए मतदान किया और अपने मंत्रियों का चुनाव स्वयं किया। मतदान के बाद बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
चुनाव में नितेश 25 वोट पाकर प्रधानमंत्री चुने गए, जबकि शिवानी 18 वोट के साथ उपप्रधानमंत्री बनीं। स्वास्थ्य मंत्री पिंकू 27 और उपस्वास्थ्य मंत्री अर्चना वर्मा 19 वोट से चुने गए।
सूचना मंत्री वैभव सिंह 26 वोट, उपसूचना मंत्री अर्चना पाल 17 वोट, रक्षा मंत्री विशाल 27 वोट व उपरक्षा मंत्री वैष्णवी 16 वोट से चुने गए। खेल मंत्री अमित को 26 वोट मिले और उपखेल मंत्री आराधना 25 वोट से विजयी रहीं। शिक्षा मंत्री सरिता 23 वोट तथा उपशिक्षा मंत्री धनीराम 20 वोट से चुने गए।
मंत्री पद मिलने के बाद बच्चों ने अपनी जिम्मेदारियों को लेकर उत्साह दिखाया। कार्यक्रम की संयोजक रचना मिश्रा ने बताया कि चुनाव का उद्देश्य बच्चों को लोकतंत्र की समझ देना है।
उन्हें बाल विवाह, बाल श्रम, बाल अधिकार और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
अंत में बच्चों को शपथ दिलाई गई और पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में शिक्षक, अभिभावक, ग्रामवासी और देहात इंडिया टीम मौजूद रही।
Trending Videos
चुनाव में नितेश 25 वोट पाकर प्रधानमंत्री चुने गए, जबकि शिवानी 18 वोट के साथ उपप्रधानमंत्री बनीं। स्वास्थ्य मंत्री पिंकू 27 और उपस्वास्थ्य मंत्री अर्चना वर्मा 19 वोट से चुने गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मंत्री वैभव सिंह 26 वोट, उपसूचना मंत्री अर्चना पाल 17 वोट, रक्षा मंत्री विशाल 27 वोट व उपरक्षा मंत्री वैष्णवी 16 वोट से चुने गए। खेल मंत्री अमित को 26 वोट मिले और उपखेल मंत्री आराधना 25 वोट से विजयी रहीं। शिक्षा मंत्री सरिता 23 वोट तथा उपशिक्षा मंत्री धनीराम 20 वोट से चुने गए।
मंत्री पद मिलने के बाद बच्चों ने अपनी जिम्मेदारियों को लेकर उत्साह दिखाया। कार्यक्रम की संयोजक रचना मिश्रा ने बताया कि चुनाव का उद्देश्य बच्चों को लोकतंत्र की समझ देना है।
उन्हें बाल विवाह, बाल श्रम, बाल अधिकार और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
अंत में बच्चों को शपथ दिलाई गई और पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में शिक्षक, अभिभावक, ग्रामवासी और देहात इंडिया टीम मौजूद रही।