{"_id":"6967e7aef5d5b16a6704e4b1","slug":"aastha-bahraich-gave-a-crushing-defeat-to-risia-bahraich-news-c-98-1-slko1009-142813-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: आस्था बहराइच ने रिसिया को दी करारी शिकस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: आस्था बहराइच ने रिसिया को दी करारी शिकस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:29 AM IST
विज्ञापन
रिसिया में बुधवार को आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बैटिंग करता खिलाड़ी। -संवाद
विज्ञापन
रिसिया। ग्राम पंचायत शाहनवाजपुर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-2 के चौथे दिन बुधवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मैच आलागंज रिसिया और आस्था बहराइच की टीमों के बीच हुआ। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में जुटे।
आस्था बहराइच की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित आठ ओवरों में टीम ने 41 रन बनाए। जीशान ने 13 और सूरज ने 12 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आलागंज रिसिया की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही।
मोहम्मद अहमद ने 15 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण पूरी टीम 7.4 ओवर में मात्र 35 रनों पर सिमट गई। इस तरह आस्था बहराइच ने यह मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
मैच के हीरो जीशान रहे, जिन्होंने बल्ले से 13 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट भी झटके। उन्हें जलाचल प्रगति पथ संस्थान की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में मोहम्मद शानू और अंकित ने अंपायर की भूमिका निभाई। इस दौरान अनिल निषाद, बजरंग बली पाठक, अमित छैल बिहारी और मुरली सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
आस्था बहराइच की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित आठ ओवरों में टीम ने 41 रन बनाए। जीशान ने 13 और सूरज ने 12 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आलागंज रिसिया की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहम्मद अहमद ने 15 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण पूरी टीम 7.4 ओवर में मात्र 35 रनों पर सिमट गई। इस तरह आस्था बहराइच ने यह मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
मैच के हीरो जीशान रहे, जिन्होंने बल्ले से 13 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट भी झटके। उन्हें जलाचल प्रगति पथ संस्थान की ओर से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में मोहम्मद शानू और अंकित ने अंपायर की भूमिका निभाई। इस दौरान अनिल निषाद, बजरंग बली पाठक, अमित छैल बिहारी और मुरली सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
