{"_id":"6967e749ab8b0af0f10e6cb5","slug":"cricket-bahraich-yoddha-defeated-super-kings-bahraich-news-c-98-1-slko1009-142802-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रिकेट : बहराइच योद्धा ने सुपर किंग्स को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
क्रिकेट : बहराइच योद्धा ने सुपर किंग्स को हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:28 AM IST
विज्ञापन
बहराइच के इंदिरा गांधी स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट में बैटिंग करता खिलाड़ी। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को स्वर्गीय कुशमेंद्र सिंह राणा की स्मृति में आयोजित ग्लैमरस टाइप प्रीमियर लीग का मैच खेला गया। यह मुकाबला बहराइच योद्धा और बहराइच सुपर किंग्स के बीच हुआ। मुख्य अतिथि समाजसेवी ज्योति बंसल और नितिन बंसल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बहराइच योद्धा की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज कुणाल यादव ने 89 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि कुलदीप ने 67 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन दोनों की पारियों की बदौलत योद्धा ने निर्धारित 22 ओवरों में 4 विकेट खोकर 186 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सुपर किंग्स की ओर से ओम ठाकुर और त्रिपुरेश मिश्रा ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच सुपर किंग्स की शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज दबाव नहीं झेल सके। ओम ठाकुर ने 59 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, पर दूसरे छोर से सहयोग न मिलने के कारण पूरी टीम 22वें ओवर में 140 रनों पर सिमट गई।
बहराइच योद्धा की ओर से अमन पासवान ने तीन विकेट, जबकि कुणाल यादव और निखिल ने दो-दो विकेट चटकाए। योद्धा ने यह मैच 46 रनों से अपने नाम किया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कुणाल यादव को मैन ऑफ द मैच और ओम ठाकुर को बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर चुना गया।
Trending Videos
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बहराइच योद्धा की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज कुणाल यादव ने 89 रनों की तूफानी पारी खेली, जबकि कुलदीप ने 67 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन दोनों की पारियों की बदौलत योद्धा ने निर्धारित 22 ओवरों में 4 विकेट खोकर 186 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सुपर किंग्स की ओर से ओम ठाकुर और त्रिपुरेश मिश्रा ने 2-2 विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच सुपर किंग्स की शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज दबाव नहीं झेल सके। ओम ठाकुर ने 59 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, पर दूसरे छोर से सहयोग न मिलने के कारण पूरी टीम 22वें ओवर में 140 रनों पर सिमट गई।
बहराइच योद्धा की ओर से अमन पासवान ने तीन विकेट, जबकि कुणाल यादव और निखिल ने दो-दो विकेट चटकाए। योद्धा ने यह मैच 46 रनों से अपने नाम किया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कुणाल यादव को मैन ऑफ द मैच और ओम ठाकुर को बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर चुना गया।
