{"_id":"6967e644f82027d8410fe1e4","slug":"leopard-climbing-a-tree-on-the-edge-of-a-field-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-142822-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: खेत किनारे पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: खेत किनारे पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:23 AM IST
विज्ञापन
कतर्नियाघाट के चहलवा नईबस्ती में पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ। - स्रोत : विभाग
विज्ञापन
बिछिया। कतर्नियाघाट रेंज के चहलवा नई बस्ती टेडिया गांव में बुधवार सुबह एक किसान के खेत के किनारे स्थित पेड़ पर तेंदुआ चढ़ा दिखाई दिया। अचानक तेंदुए को सामने देखकर किसान और ग्रामीण घबरा गए। हांका लगाने के बावजूद तेंदुआ करीब 15 मिनट तक पेड़ पर ही डटा रहा, इसके बाद छलांग लगाकर जंगल की ओर चला गया।
चहलवा नई बस्ती टेडिया गांव निवासी किसान सुखराम ने बताया कि वह बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे अपने गेहूं के खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान पास में चर रहे मवेशी अचानक इधर-उधर भागने लगे, जिससे उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई।
जब उन्न्हों आसपास नजर दौड़ाई तो खेत के किनारे लगी चेनलिंक फेसिंग के पास सेमल के पेड़ पर तेंदुआ बैठा दिखाई दिया। तेंदुआ देखते ही वह शोर मचाते हुए घर की ओर दौड़ पड़े। आवाज सुनकर गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए और हांका लगाने लगे।
ग्रामीणों के अनुसार करीब 15 मिनट बाद तेंदुआ पेड़ से कूदकर पास के जंगल में चला गया। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ कई दिनों से गांव के आसपास दिखाई दे रहा है, जिसकी सूचना वन विभाग को पहले ही दी जा चुकी है। गांव में दहशत का माहौल है और लोग वन विभाग से सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी आशीष गौड़ ने बताया कि तेंदुए की गतिविधि की सूचना मिली है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।
Trending Videos
चहलवा नई बस्ती टेडिया गांव निवासी किसान सुखराम ने बताया कि वह बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे अपने गेहूं के खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान पास में चर रहे मवेशी अचानक इधर-उधर भागने लगे, जिससे उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब उन्न्हों आसपास नजर दौड़ाई तो खेत के किनारे लगी चेनलिंक फेसिंग के पास सेमल के पेड़ पर तेंदुआ बैठा दिखाई दिया। तेंदुआ देखते ही वह शोर मचाते हुए घर की ओर दौड़ पड़े। आवाज सुनकर गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गए और हांका लगाने लगे।
ग्रामीणों के अनुसार करीब 15 मिनट बाद तेंदुआ पेड़ से कूदकर पास के जंगल में चला गया। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ कई दिनों से गांव के आसपास दिखाई दे रहा है, जिसकी सूचना वन विभाग को पहले ही दी जा चुकी है। गांव में दहशत का माहौल है और लोग वन विभाग से सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी आशीष गौड़ ने बताया कि तेंदुए की गतिविधि की सूचना मिली है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।
