{"_id":"6967e7ec033e97de600c8334","slug":"thrill-of-riot-and-horse-racing-on-makar-sankranti-bahraich-news-c-98-1-slko1009-142801-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: मकर संक्रांति पर दंगल और घुड़दौड़ का रोमांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: मकर संक्रांति पर दंगल और घुड़दौड़ का रोमांच
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जरवलरोड। जरवल ब्लॉक की ग्राम पंचायत हंसना धवरिया में मकर संक्रांति के अवसर पर पारंपरिक कुश्ती दंगल और घोड़ों की दौड़ का आयोजन किया गया। इस उत्सव का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी।
दंगल में अखंड सिंह, पहलवान गेंदा, ज्वाला और राहुल दुबे जैसे नामी पहलवानों ने अखाड़े में अपना दम-खम दिखाया। पहलवानों के दांव-पेंच देखकर दर्शक उत्साह से भर गए। वहीं, घोड़ों की दौड़ भी आकर्षण का केंद्र रही, जिसने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
आयोजक शिव गोविंद सिंह ने बताया कि ग्रामीण परंपराओं को जीवित रखने और आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए हर साल इस दंगल का आयोजन किया जाता है। मुख्य अतिथि और आईपीएल चीनी मिल के महाप्रबंधक ठाठ सिंह राणा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण खेलों को बढ़ावा मिलता है और युवाओं को नई प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव, अजय वर्मा व बुधवारा सिंह आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
दंगल में अखंड सिंह, पहलवान गेंदा, ज्वाला और राहुल दुबे जैसे नामी पहलवानों ने अखाड़े में अपना दम-खम दिखाया। पहलवानों के दांव-पेंच देखकर दर्शक उत्साह से भर गए। वहीं, घोड़ों की दौड़ भी आकर्षण का केंद्र रही, जिसने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोजक शिव गोविंद सिंह ने बताया कि ग्रामीण परंपराओं को जीवित रखने और आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए हर साल इस दंगल का आयोजन किया जाता है। मुख्य अतिथि और आईपीएल चीनी मिल के महाप्रबंधक ठाठ सिंह राणा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण खेलों को बढ़ावा मिलता है और युवाओं को नई प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव, अजय वर्मा व बुधवारा सिंह आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।
