{"_id":"6963fe960d94570946020039","slug":"bahraich-blaster-won-in-premier-league-bahraich-news-c-98-1-slko1009-142636-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: प्रीमियर लीग में बहराइच ब्लास्टर ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: प्रीमियर लीग में बहराइच ब्लास्टर ने मारी बाजी
विज्ञापन
इंदिरा गांधी स्टेडियम में रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट में बैटिंग करता खिलाड़ी। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। इंदिरा गांधी स्टेडियम में रविवार को कुशमेंद्र सिंह राणा की स्मृति में आयोजित ग्लैमर टाइप प्रीमियर लीग के तहत ग्रुप बी का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें बहराइच ब्लास्टर ने बहराइच योद्धा टीम को हराकर जीत दर्ज की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संदीप अग्रवाल जबकि विशिष्ट अतिथि मोहित छाबड़िया और डीसीए सचिव इशरत महमूद खान मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया।
बहराइच योद्धा टीम से टॉस जीतकर बहराइच ब्लास्टर टीम के कप्तान जय प्रकाश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 22 ओवर के मैच में टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जय प्रकाश ने 46 गेंदों में शानदार 58 रन बनाए, जबकि मृदुल श्रीवास्तव ने 38 रनों की उपयोगी पारी खेली। बहराइच योद्धा टीम की ओर से रेहान खान ने चार विकेट और अमन ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच योद्धा की टीम की शुरुआत ठीक रही। कुणाल यादव ने 66 गेंदों में 65 रन बनाए और अमन पावन ने 21 गेंदों में 20 रन जोड़े, लेकिन अन्य बल्लेबाज योगदान नहीं दे सके। पूरी टीम 148 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार बहराइच ब्लास्टर ने मुकाबला 24 रनों से जीत लिया।
शानदार प्रदर्शन के लिए जय प्रकाश को मैन ऑफ द मैच और रेहान खान को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अंपायर की भूमिका आतिफ खान और अखिल अहमद ने निभाई। स्कोरर यश चौरसिया रहे, जबकि आंखों देखा हाल आदिल जमीर ने सुनाया।
Trending Videos
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी संदीप अग्रवाल जबकि विशिष्ट अतिथि मोहित छाबड़िया और डीसीए सचिव इशरत महमूद खान मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच योद्धा टीम से टॉस जीतकर बहराइच ब्लास्टर टीम के कप्तान जय प्रकाश ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 22 ओवर के मैच में टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जय प्रकाश ने 46 गेंदों में शानदार 58 रन बनाए, जबकि मृदुल श्रीवास्तव ने 38 रनों की उपयोगी पारी खेली। बहराइच योद्धा टीम की ओर से रेहान खान ने चार विकेट और अमन ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बहराइच योद्धा की टीम की शुरुआत ठीक रही। कुणाल यादव ने 66 गेंदों में 65 रन बनाए और अमन पावन ने 21 गेंदों में 20 रन जोड़े, लेकिन अन्य बल्लेबाज योगदान नहीं दे सके। पूरी टीम 148 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार बहराइच ब्लास्टर ने मुकाबला 24 रनों से जीत लिया।
शानदार प्रदर्शन के लिए जय प्रकाश को मैन ऑफ द मैच और रेहान खान को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अंपायर की भूमिका आतिफ खान और अखिल अहमद ने निभाई। स्कोरर यश चौरसिया रहे, जबकि आंखों देखा हाल आदिल जमीर ने सुनाया।