सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bahraich News ›   The westerly wind increased the melting on the sunny face

Bahraich News: धूप से खिले चेहरे पर पछुआ हवा ने बढ़ाई गलन

संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच Updated Mon, 12 Jan 2026 01:11 AM IST
विज्ञापन
The westerly wind increased the melting on the sunny face
बहराइच में रविवार को धूप ​निकलने पर पार्क में खेलते बच्चे।    -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। तराई में कड़ाके की ठंड का असर रविवार को भी कम नहीं हुआ। सुबह कोहरा अपेक्षाकृत कम रहा, लेकिन तेज पछुआ हवा ने ठिठुरन को दिनभर बनाए रखा। धूप निकलने के बावजूद ठंड का तीखापन बरकरार रहा। न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम के इस उतार-चढ़ाव से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित दिखा।
Trending Videos



रविवार की सुबह हल्के कोहरे के साथ हुई। करीब नौ बजे धूप निकल आई, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली। अवकाश का दिन होने के कारण बच्चे पार्कों में खेलते नजर आए, जबकि महिलाएं और बुजुर्ग घर की छत, आंगन और द्वार पर बैठकर धूप का आनंद लेते दिखे। दिन के समय बाजारों में भी कुछ रौनक दिखाई दी और लोग जरूरी कामों के लिए बाहर निकले। हालांकि यह राहत ज्यादा देर टिक नहीं सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन



दोपहर करीब दो से तीन बजे तक धूप ने ठंड से कुछ निजात दी, लेकिन शाम चार बजते ही फिर से धुंध छाने लगी। रात होते-होते तराई इलाका दोबारा कोहरे की चपेट में आ गया। करीब 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द पछुआ हवा ने एक बार फिर गलन बढ़ा दी।

तापमान में गिरावट महसूस होते ही लोग जल्दी घरों में सिमटने लगे। शाम के समय सड़कों और बाजारों में चहल-पहल कम हो गई। ठंड से बचाव के लिए लोग ऊनी कपड़े, अलाव और हीटर का सहारा लेते नजर आए।


मौसम विशेषज्ञ डॉ. पीएल त्रिपाठी ने बताया कि दिन में धूप से भले ही थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन शाम और रात में ठंड और कोहरे का असर बरकरार रहेगा, अब धूप निकलेगी, लेकिन पछुआ हवा से जनजीवन अभी सामान्य होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।


कोहरे के कारण सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन
रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से जिले भर में दृश्यता कम रही। सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखे। चालक हेडलाइट जलाकर आवागमन करते नजर आए, जिससे यातायात की रफ्तार धीमी बनी रही। कोहरे और ठंड के कारण लोग खासा परेशान रहे।



मेडिकल कॉलेज पहुंचे कोल्ड डायरिया के चार मरीज
लगातार पड़ रही ठंड का असर अब स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है। कोल्ड डायरिया और निमोनिया के मामले सामने आ रहे हैं। मिहींपुरवा निवासी राम सुमिरन अपने दो वर्षीय पौत्र को लेकर सुबह मेडिकल कॉलेज पहुंचे, उसे कोल्ड डायरिया की शिकायत पर भर्ती किया गया। इसके अलावा महसी और शिवपुर क्षेत्र के तीन बच्चों को उल्टी-दस्त की समस्या के चलते भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने ठंड के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed