{"_id":"6963fded0abcc15c3502053e","slug":"four-km-long-jam-on-the-highway-due-to-truck-getting-stuck-bahraich-news-c-98-1-slko1009-142629-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: ट्रक फंसने से हाईवे पर लगा चार किमी लंबा जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: ट्रक फंसने से हाईवे पर लगा चार किमी लंबा जाम
विज्ञापन
बहराइच-लखनऊ हाईवे पर रविवार शाम झुकिया के पास लगी वाहनों की कतार। -संवाद
विज्ञापन
जरवलरोड। लखनऊ–बहराइच हाईवे पर ग्रामसभा झुकिया में रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रक सड़क किनारे दलदल में फंस गया। एक ढाबे के पास ट्रक फंसने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो गई।
ट्रक को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई, लेकिन इस दौरान हाईवे के दोनों ओर करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे, जिनमें एंबुलेंस भी शामिल थीं। इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जरवलरोड पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारु कराने के प्रयास शुरू किए। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को क्रेन की मदद से हटवाया गया और अवरोध हटाकर यातायात सामान्य करा दिया गया।
Trending Videos
ट्रक को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई, लेकिन इस दौरान हाईवे के दोनों ओर करीब चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे, जिनमें एंबुलेंस भी शामिल थीं। इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरवलरोड पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारु कराने के प्रयास शुरू किए। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को क्रेन की मदद से हटवाया गया और अवरोध हटाकर यातायात सामान्य करा दिया गया।