{"_id":"6963fdb0e2efbce7650d065f","slug":"salary-of-pharmacist-and-a-worker-stopped-bahraich-news-c-98-1-bhr1003-142664-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: फार्मासिस्ट व एक कर्मी का वेतन रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: फार्मासिस्ट व एक कर्मी का वेतन रोका
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:14 AM IST
विज्ञापन
खुटेहना पीएचसी का रविवार को निरीक्षण करते सीएमओ डॉ. एसके शर्मा । -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला इस बार रविवार को निरीक्षण और परीक्षण के बीच आयोजित किया गया। सुबह से ही खिली सुनहरी धूप के कारण स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की संख्या पूर्व की अपेक्षा अधिक रही। मेले में पहुंचने वाले ज्यादातर मरीज बुखार, खांसी और चर्मरोग से पीड़ित रहे। जांच के दौरान सीएमओ ने फार्मासिस्ट और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का वेतन रोक दिया है।
पयागपुर प्रतिनिधि के अनुसार सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा ने क्षेत्र के खुटेहना और रामनगर खजुरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों को दी जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सकीय परामर्श, दवा वितरण, जांच सुविधाओं एवं पंजीकरण व्यवस्था की समीक्षा की।
मेले में 79 पुरुष, 66 महिलाएं और 45 बच्चों सहित कुल 190 लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान बीपीएम अनुपम शुक्ल, डॉ. आयुषी सिंह, डॉ. अब्दुल वाहिद सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। पीएचसी खुटेहना पर अव्यवस्था मिलने पर संबंधित फार्मासिस्ट और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का वेतन सुधार होने तक बाधित कर दिया गया।
नवाबगंज में 53 मरीजों की हुई जांच
नवाबगंज। चौगड़वा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 53 मरीजों की जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सद्दाम हुसैन ने मरीजों की जांच कर आवश्यक उपचार प्रदान किया। उन्होंने बताया कि सांस फूलने, खुजली, निमोनिया, डायरिया व बुखार सहित महिलाओं और बच्चों से संबंधित बीमारियों की जांच कर मौके पर ही दवाएं दी गईं। इस दौरान महेश वर्मा, फार्मासिस्ट धर्मराज वर्मा, सोनू त्रिवेदी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
बाबागंज में 57 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ
बाबागंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 57 मरीजों ने उपचार कराया। डॉ. सुरेश गुप्ता ने बताया कि मेले में गैर संचारी रोगों के साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की भी जांच की गई। इस दौरान शमीम अहमद, अक्षय उपाध्याय, यशवंत कुमार, नीलम वर्मा व मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
एडिशनल सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण
बौंडी। एडिशनल सीएमओ डॉ. आरवी वर्मा ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा बाजार और रामगढ़ी पट्टी में आयोजित मुख्यमंत्री मेले का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खैरा बाजार पीएचसी पर उपस्थिति पंजिका की जांच की और दवाओं के स्टॉक की जानकारी फार्मासिस्ट ओमप्रकाश सिंह से ली। साथ ही सभी स्वास्थ्यकर्मियों को समय से उपस्थित रहने और एप्रन पहनने के निर्देश दिए। इस मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ. अकबाल खान, एलटी ओमपाल सिंह, सीएचओ आशीष गुप्ता, एएनएम सुमन रानी, कनकलता, साधना अवस्थी, वार्ड बॉय राधेश्याम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Trending Videos
पयागपुर प्रतिनिधि के अनुसार सीएमओ डॉ. संजय कुमार शर्मा ने क्षेत्र के खुटेहना और रामनगर खजुरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों को दी जा रहीं स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सकीय परामर्श, दवा वितरण, जांच सुविधाओं एवं पंजीकरण व्यवस्था की समीक्षा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेले में 79 पुरुष, 66 महिलाएं और 45 बच्चों सहित कुल 190 लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान बीपीएम अनुपम शुक्ल, डॉ. आयुषी सिंह, डॉ. अब्दुल वाहिद सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। पीएचसी खुटेहना पर अव्यवस्था मिलने पर संबंधित फार्मासिस्ट और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का वेतन सुधार होने तक बाधित कर दिया गया।
नवाबगंज में 53 मरीजों की हुई जांच
नवाबगंज। चौगड़वा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 53 मरीजों की जांच की गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सद्दाम हुसैन ने मरीजों की जांच कर आवश्यक उपचार प्रदान किया। उन्होंने बताया कि सांस फूलने, खुजली, निमोनिया, डायरिया व बुखार सहित महिलाओं और बच्चों से संबंधित बीमारियों की जांच कर मौके पर ही दवाएं दी गईं। इस दौरान महेश वर्मा, फार्मासिस्ट धर्मराज वर्मा, सोनू त्रिवेदी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
बाबागंज में 57 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ
बाबागंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 57 मरीजों ने उपचार कराया। डॉ. सुरेश गुप्ता ने बताया कि मेले में गैर संचारी रोगों के साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की भी जांच की गई। इस दौरान शमीम अहमद, अक्षय उपाध्याय, यशवंत कुमार, नीलम वर्मा व मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
एडिशनल सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण
बौंडी। एडिशनल सीएमओ डॉ. आरवी वर्मा ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा बाजार और रामगढ़ी पट्टी में आयोजित मुख्यमंत्री मेले का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खैरा बाजार पीएचसी पर उपस्थिति पंजिका की जांच की और दवाओं के स्टॉक की जानकारी फार्मासिस्ट ओमप्रकाश सिंह से ली। साथ ही सभी स्वास्थ्यकर्मियों को समय से उपस्थित रहने और एप्रन पहनने के निर्देश दिए। इस मौके पर आयुष चिकित्सक डॉ. अकबाल खान, एलटी ओमपाल सिंह, सीएचओ आशीष गुप्ता, एएनएम सुमन रानी, कनकलता, साधना अवस्थी, वार्ड बॉय राधेश्याम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।