{"_id":"6963fee93e8ad631f209dc07","slug":"final-publication-of-voter-list-will-be-on-march-28-bahraich-news-c-98-1-slko1007-142633-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: 28 मार्च को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: 28 मार्च को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहराइच। राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण अभियान की समय-सारिणी रविवार को घोषित कर दी है। इसके तहत ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 मार्च को किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
समय-सारिणी के अनुसार दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद हस्तलिखित पांडुलिपियां तैयार करना, उन्हें सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करना तथा डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन व निस्तारण की अवधि 7 जनवरी से 20 फरवरी तक निर्धारित की गई है।
डीएम ने बताया कि दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों के कंप्यूटरीकरण की तैयारी, उन्हें मूल सूची में समाहित करने तथा मतदान केंद्रों और स्थलों के निर्धारण की प्रक्रिया 21 फरवरी से 16 मार्च तक पूरी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के कंप्यूटरीकरण के उपरांत मतदान केंद्रों और स्थलों का क्रमांकन, एसवीएन आवंटन, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग और फोटो प्रतियां कराने की कार्यवाही 17 मार्च से 27 मार्च तक की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग की समय-सारिणी के अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 मार्च को किया जाएगा।
Trending Videos
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समय-सारिणी के अनुसार दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद हस्तलिखित पांडुलिपियां तैयार करना, उन्हें सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करना तथा डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन व निस्तारण की अवधि 7 जनवरी से 20 फरवरी तक निर्धारित की गई है।
डीएम ने बताया कि दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों के कंप्यूटरीकरण की तैयारी, उन्हें मूल सूची में समाहित करने तथा मतदान केंद्रों और स्थलों के निर्धारण की प्रक्रिया 21 फरवरी से 16 मार्च तक पूरी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के कंप्यूटरीकरण के उपरांत मतदान केंद्रों और स्थलों का क्रमांकन, एसवीएन आवंटन, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग और फोटो प्रतियां कराने की कार्यवाही 17 मार्च से 27 मार्च तक की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग की समय-सारिणी के अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 मार्च को किया जाएगा।