Bahraich: ई-रिक्शे में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, चालक समेत दो की मौत...एक घायल; सड़क पर फैला खून
बहराइच के दरहिया पुरवा के पास ट्रैक्टर की टक्कर से ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। हादसा गुरुवार सुबह हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
दरहिया पुरवा गांव के पास बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने पहले बाइक को टक्कर मारी फिर सामने से आ रहे सवारियों से भरे ई-रिक्शा को रौंद दिया। ई-रिक्शा पर सवार दो रिश्तेदारों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रामगांव थाना के भुजंगपुरवा खैराधौकल गांव निवासी रामखेलावन (60) की तबियत काफी दिनों से खराब चल रही है। राम खेलावन का इलाज करवाने के लिए उनके दामाद काेतवाली नानपारा के तेलियनपुरवा चंदेलाकला गांव निवासी शत्रोहन (40) और झुड़िया मुसल्लमपुर गांव निवासी मुन्नी लाल (48) सुबह ससुराल आए थे।
11 बजे के आसपास दोनो दामाद ससुर राम खेलावन को साथ लेकर ई रिक्शा से इंटहा बाजार के लिए रवाना हुए। दरहियापुरवा गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी फिर ई-रिक्शा को रौंद दिया। चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़े, लेकिन जब तक एंबुलेंस बुलवाई जाती तब तक मुन्नीलाल की मौके पर ही मौत हो गई।
थानाध्यक्ष गुरूसेन सिंह ने बताया कि हादसे में घायल शत्रोहन की सीएचसी महसी ले जाते समय मौत हो गई। वहीं घायल रामखेलावन, बाइक सवार राघवजोत गांव निवासी अनुपम पुत्र ध्रुवराज समेत तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में क्षतिग्रस्त तीनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
बाइक अनियंत्रित होकर लकड़ी की ठेकी में घुसी
बलरामपुर जिले के कोतवाली नगर के भगवतपुर फिरोजपुर निवासी शहजाद (21) की सड़क हादसे में मौत हो गई। बुधवार शाम वह बाइक से बाजार जा रहे थे। इसी दौरान मझौआ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर लकड़ी की ठेकी में लगे पटरा-बल्ली से टकरा गई। हादसे में शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें तत्काल जिला अस्पताल बलरामपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान देर रात शहजाद ने दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा गुल मोहम्मद ने बताया कि शहजाद शाम के समय बाजार के लिए निकले थे, तभी यह हादसा हो गया।
