{"_id":"69557a40c72caeb54f03b903","slug":"lots-of-cakes-and-bouquets-sold-on-new-years-eve-bahraich-news-c-98-1-slko1009-142081-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: नववर्ष की पूर्व संध्या पर खूब बिके केक व बुके","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: नववर्ष की पूर्व संध्या पर खूब बिके केक व बुके
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Thu, 01 Jan 2026 01:02 AM IST
विज्ञापन
बहराइच में नववर्ष के लिए महिला कॉलेज के पास बेकरी पर केक की खरीदारी करता युवक। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर बुधवार को शहर में खास उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही बाजारों में चहल-पहल बनी रही और देर रात तक लोग जश्न के मूड में नजर आए। खासकर फूलों की दुकानों और बेकरी पर ग्राहकों की भारी भीड़ जुटी रही। लोगों ने अपने दोस्तों, परिवार और प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए केक और बुके खरीदे।
शहर के अस्पताल चौराहा, पानीटंकी चौराहा और सिविल लाइन क्षेत्र में सजी फूलों की दुकानों पर दिनभर रौनक रही। यहां रंग-बिरंगे फूलों से सजे बुके लोगों को खूब पसंद आए। दुकानदारों के अनुसार इस बार लाल गुलाब की मांग सबसे अधिक रही। लोग छोटे से लेकर बड़े बुके तक खरीदते नजर आए।
वहीं बेकरी दुकानों पर भी केक और पेस्ट्री लेने वालों की लंबी कतारें लगी रहीं। नववर्ष का जश्न मनाने के लिए लोग तरह-तरह के फ्लेवर के केक खरीदते दिखे। बेकरी दुकानदार सोनू ने बताया कि वनीला, बटर स्कॉच और ब्लैक फॉरेस्ट के केक सबसे ज्यादा बिके। उन्होंने बताया कि 380 रुपये से लेकर 700 रुपये तक के केक उपलब्ध रहे, जबकि ऑर्डर पर इससे बड़े केक भी तैयार किए गए।
इसके अलावा कप केक, डोनट और पेस्ट्री की भी अच्छी मांग रही। कुल मिलाकर नववर्ष के मौके पर बाजारों में रौनक और कारोबार दोनों बढ़े, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए।
Trending Videos
शहर के अस्पताल चौराहा, पानीटंकी चौराहा और सिविल लाइन क्षेत्र में सजी फूलों की दुकानों पर दिनभर रौनक रही। यहां रंग-बिरंगे फूलों से सजे बुके लोगों को खूब पसंद आए। दुकानदारों के अनुसार इस बार लाल गुलाब की मांग सबसे अधिक रही। लोग छोटे से लेकर बड़े बुके तक खरीदते नजर आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं बेकरी दुकानों पर भी केक और पेस्ट्री लेने वालों की लंबी कतारें लगी रहीं। नववर्ष का जश्न मनाने के लिए लोग तरह-तरह के फ्लेवर के केक खरीदते दिखे। बेकरी दुकानदार सोनू ने बताया कि वनीला, बटर स्कॉच और ब्लैक फॉरेस्ट के केक सबसे ज्यादा बिके। उन्होंने बताया कि 380 रुपये से लेकर 700 रुपये तक के केक उपलब्ध रहे, जबकि ऑर्डर पर इससे बड़े केक भी तैयार किए गए।
इसके अलावा कप केक, डोनट और पेस्ट्री की भी अच्छी मांग रही। कुल मिलाकर नववर्ष के मौके पर बाजारों में रौनक और कारोबार दोनों बढ़े, जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए।
