{"_id":"6955787744b96cd5e0070fa9","slug":"tarai-danced-to-welcome-the-new-year-there-was-a-huge-celebration-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-142088-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: नववर्ष के स्वागत में झूमी तराई, जमकर हुआ जश्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: नववर्ष के स्वागत में झूमी तराई, जमकर हुआ जश्न
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:54 AM IST
विज्ञापन
नववर्ष के आगमन पर बुधवार रात डीजे पर डांस कर जश्न मनाते लोग। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। तराई अंचल में नववर्ष के आगमन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। बुधवार को जैसे ही घड़ी ने रात के बारह बजाए, शहर से लेकर कस्बों और ग्रामीण इलाकों तक नए साल 2026 का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया गया। मंदिरों, घरों, होटलों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और सुख-समृद्धि की कामना की।
शहर के घंटाघर चौराहा, छावनी बाजार, दरगाह रोड, ब्रह्मणीपुरा, पानी टंकी चौराहा और स्टेशन रोड क्षेत्र में देर रात तक रौनक बनी रही। कई स्थानों पर युवाओं ने केक काटकर नए साल का स्वागत किया और संगीत की धुनों पर जमकर झूमे। सिविल लाइंस, चौक बाजार और आसपास के रेस्टोरेंट व ढाबों में भी खास आयोजन देखने को मिले, जहां परिवारों और मित्रों ने एक साथ जश्न मनाया।
धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मरीमाता मंदिर, रामजानकी मंदिर, हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। बुजुर्गों के साथ परिवार के लोगों ने घरों में पूजा कर नववर्ष की शुरुआत की।
नववर्ष के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। प्रमुख चौराहों और बाजारों में पुलिस बल की तैनाती रही और लगातार गश्त की गई, ताकि जश्न शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
लोगों ने मंदिरों में दर्शन कर नए साल की मंगल कामनाएं कीं। सोशल मीडिया पर भी बधाइयों और शुभकामना संदेशों का सिलसिला चलता रहा। शहर सहित पूरे तराई अंचल में नववर्ष का स्वागत उत्साह, उमंग और नई उम्मीदों के साथ किया गया।
Trending Videos
शहर के घंटाघर चौराहा, छावनी बाजार, दरगाह रोड, ब्रह्मणीपुरा, पानी टंकी चौराहा और स्टेशन रोड क्षेत्र में देर रात तक रौनक बनी रही। कई स्थानों पर युवाओं ने केक काटकर नए साल का स्वागत किया और संगीत की धुनों पर जमकर झूमे। सिविल लाइंस, चौक बाजार और आसपास के रेस्टोरेंट व ढाबों में भी खास आयोजन देखने को मिले, जहां परिवारों और मित्रों ने एक साथ जश्न मनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
धार्मिक स्थलों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मरीमाता मंदिर, रामजानकी मंदिर, हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। बुजुर्गों के साथ परिवार के लोगों ने घरों में पूजा कर नववर्ष की शुरुआत की।
नववर्ष के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। प्रमुख चौराहों और बाजारों में पुलिस बल की तैनाती रही और लगातार गश्त की गई, ताकि जश्न शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
लोगों ने मंदिरों में दर्शन कर नए साल की मंगल कामनाएं कीं। सोशल मीडिया पर भी बधाइयों और शुभकामना संदेशों का सिलसिला चलता रहा। शहर सहित पूरे तराई अंचल में नववर्ष का स्वागत उत्साह, उमंग और नई उम्मीदों के साथ किया गया।
