{"_id":"69557958271c9591660e2261","slug":"dead-body-of-young-man-found-hanging-under-suspicious-circumstances-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-142060-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला युवक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला युवक का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवपुर। मटेरा कला ग्राम पंचायत के दीवानपुरवा गांव के बाहर बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर युवक का शव मफलर के फंदे से लटकने की सूचना गांव के लोगों ने दी। थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पेड़ से उतारा और उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि काफी पूछताछ के बाद मृतक की पहचान राजापुर कला निवासी धनीराम यादव (32) के रूप में हुई। जांच में पता चला कि धनीराम मंगलवार को अपने घर से निकला था। उसके पिता मौके पर पहुंचे, लेकिन आत्महत्या करने का कारण नहीं बता सके। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर युवक का शव मफलर के फंदे से लटकने की सूचना गांव के लोगों ने दी। थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को पेड़ से उतारा और उसकी पहचान के प्रयास शुरू किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष ने बताया कि काफी पूछताछ के बाद मृतक की पहचान राजापुर कला निवासी धनीराम यादव (32) के रूप में हुई। जांच में पता चला कि धनीराम मंगलवार को अपने घर से निकला था। उसके पिता मौके पर पहुंचे, लेकिन आत्महत्या करने का कारण नहीं बता सके। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
