{"_id":"68cc69e78f2a38f7e50e7612","slug":"dha-and-stadium-tied-in-hockey-practice-match-bahraich-news-c-98-1-slko1009-136944-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: हॉकी के अभ्यास मैच में डीएचए व स्टेडियम का मुकाबला बराबर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: हॉकी के अभ्यास मैच में डीएचए व स्टेडियम का मुकाबला बराबर
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बहराइच। इंदिरा गांधी स्टेडियम में बृहस्पतिवार को हॉकी का अभ्यास मैच खेला गया। इसमें डिस्ट्रिक्ट हॉकी एसोसिएशन (डीएचए) व स्टेडियम की टीमें दो-दो गोल करके बराबरी पर रहीं। मैच का उद्घाटन क्रीड़ाधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव ने किया।
मैच में इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम के अनुज ने गोल करके खाता खोला। इसके बाद भी स्टेडियम के खिलाड़ी आक्रामक रहे, हालांकि डीएचए की रक्षा पंक्ति ने सभी हमले नाकाम कर दिए। इस दौरान डीएचए ने पलटवार करते हुए लगातार दो गोल कर दिए।
स्टेडियम की टीम ने वापसी करते हुए गोल दागकर मैच बराबर कर लिया। मैच में रेफरी की भूमिका मोहम्मद आरिफ व ओमकार ने निभाई। इस दौरान खिलाड़ी हरीश, अनुज, कृष्णा, विपिन, राघव, विशाल, मोहम्मद तौसीफ, समर, फरमान, अजीत, प्रीतम, उदित व विक्रम आदि मौजूद रहे।

मैच में इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम के अनुज ने गोल करके खाता खोला। इसके बाद भी स्टेडियम के खिलाड़ी आक्रामक रहे, हालांकि डीएचए की रक्षा पंक्ति ने सभी हमले नाकाम कर दिए। इस दौरान डीएचए ने पलटवार करते हुए लगातार दो गोल कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेडियम की टीम ने वापसी करते हुए गोल दागकर मैच बराबर कर लिया। मैच में रेफरी की भूमिका मोहम्मद आरिफ व ओमकार ने निभाई। इस दौरान खिलाड़ी हरीश, अनुज, कृष्णा, विपिन, राघव, विशाल, मोहम्मद तौसीफ, समर, फरमान, अजीत, प्रीतम, उदित व विक्रम आदि मौजूद रहे।