{"_id":"68cc67ea604661c20a086230","slug":"patients-flocked-to-the-medical-college-opd-reached-2500-bahraich-news-c-98-1-bhr1024-136929-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: मेडिकल कॉलेज में उमड़े मरीज, हुई 2500 की ओपीडी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: मेडिकल कॉलेज में उमड़े मरीज, हुई 2500 की ओपीडी
संवाद न्यूज एजेंसी, बहराइच
Updated Fri, 19 Sep 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन

बहराइच मेडिकल कालेज में ओपीडी के बाहर लगी मरीज व तीमारदारों की भीड़। -संवाद
विज्ञापन
बहराइच। जिले में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के बाद बृहस्पतिवार को मौसम साफ होते ही मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही पंजीकरण काउंटर पर रोगियों और उनके तीमारदारों की लंबी कतारें लग गईं। हाल यह रहा कि काउंटर पर बैठने की जगह तो दूर, खड़े होने तक की जगह कम पड़ गई।
पंजीकरण कक्ष के कर्मचारियों के मुताबिक, दिनभर में लगभग 1500 मरीजों का पंजीकरण हुआ। इसके अलावा करीब 1000 मरीजों ने मेडिकल कॉलेज के ऑनलाइन एप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के आने से ओपीडी भी खचाखच भरी रही।
मेडिसिन विभाग की ओपीडी में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादातर मरीज तेज बुखार और वायरल फीवर से पीड़ित थे। कुछ मरीजों को बुखार के साथ अन्य शिकायतें भी थीं, जिन्हें आगे की जांच के लिए पैथोलॉजी विभाग भेजा गया।
वहीं महिला विंग और बालरोग विभाग में भी मरीजों की भारी भीड़ रही। बाल रोग विभाग में 350 से अधिक रोगियों का परीक्षण हुआ, जबकि महिला अस्पताल में भी 400 रोगियों की ओपीडी रही।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. अरविंद शुक्ला ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है। हालांकि सभी रोगियों का समुचित इलाज किया जा रहा है और किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी जा रही है।

पंजीकरण कक्ष के कर्मचारियों के मुताबिक, दिनभर में लगभग 1500 मरीजों का पंजीकरण हुआ। इसके अलावा करीब 1000 मरीजों ने मेडिकल कॉलेज के ऑनलाइन एप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के आने से ओपीडी भी खचाखच भरी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेडिसिन विभाग की ओपीडी में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिली। विभाग के डॉक्टरों ने बताया कि ज्यादातर मरीज तेज बुखार और वायरल फीवर से पीड़ित थे। कुछ मरीजों को बुखार के साथ अन्य शिकायतें भी थीं, जिन्हें आगे की जांच के लिए पैथोलॉजी विभाग भेजा गया।
वहीं महिला विंग और बालरोग विभाग में भी मरीजों की भारी भीड़ रही। बाल रोग विभाग में 350 से अधिक रोगियों का परीक्षण हुआ, जबकि महिला अस्पताल में भी 400 रोगियों की ओपीडी रही।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. अरविंद शुक्ला ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है। हालांकि सभी रोगियों का समुचित इलाज किया जा रहा है और किसी को कोई दिक्कत नहीं होने दी जा रही है।