{"_id":"697cf313f43c71129701bdfc","slug":"23-clips-removed-again-on-indara-bhatni-railway-line-ballia-news-c-190-1-ana1001-156846-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: इंदारा-भटनी रेल लाइन पर फिर निकाले 23 क्लिप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: इंदारा-भटनी रेल लाइन पर फिर निकाले 23 क्लिप
विज्ञापन
इंदरा- भटनी रेल लाइन के किड़िहरापुर स्टेशन के पुल संख्या 55 के समीप अपराजक तत्वों द्वारा निकाला
विज्ञापन
भीमपुरा। इंदारा-भटनी रेल लाइन के क्रिड़िहरापुर स्टेशन के पुल संख्या 55 के पास बृहस्पतिवार की रात फिर से शरारती तत्वों ने डाउन पटरी के 23 क्लिप निकाल लिए। इस दौरान करीब पांच ट्रेनें गुजरीं। शुक्रवार 11 बजे के बाद जानकारी होने पर रेल कर्मचारियों ने इसकी मरम्मत की। आरपीएफ, सीआईबी, थाना पुलिस, आईबी सहित अन्य जांच एजेंसियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की। आसपास के गांवों में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। अब रेलवे लाइन की तरफ जाने से लोग बच रहे हैं।
क्रिड़िहरापुर रेलवे स्टेशन से अप लाइन पर अवराई कला गांव के समीप मंगलवार की रात किसी शरारती तत्व ने पुल संख्या 55 के एक किमी के अंदर अप रेल पटरी में लगे 71 ई लास्टिक रेल क्लिप (ईआरसी) निकाल लिए थे। मामले में मऊ आरपीएफ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन कर रही है। बृहस्पतिवार की रात से फिर से शरारती तत्वों ने डाउन लाइन के पोल संख्या 48/ 06 से 48 / 24 के बीच 23 क्लिप निकाल लिए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रात से सुबह 11 बजे तक पांच ट्रेनें गुजरीं। क्लिप कब का निकला है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। क्लिप निकालने की घटना के बाद क्षेत्र में आरपीएफ सहित कई जांच एजेंसियां खोजबीन कर रही हैं। रेलवे की टेक्निकल टीम ट्रेनों के आने जाने से हो रहे कंपन के कारण तो क्लिप नहीं निकल रहा है, इसकी भी जांच कर रही हैं। एक दिन पूर्व निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआरएम आशीष जैन ने मंगलवार की घटना को शरारती तत्वों की हरकत बताई थी। जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। लाइन पर लगातार नजर रही जा रही है। इस बारे में आरपीएफ प्रभारी मऊ अजय सिंह ने बताया कि शरारती तत्वों की यह हरकत है। मौके पर टीमें मौजूद हैं। आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।
-- -- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
क्रिड़िहरापुर रेलवे स्टेशन से अप लाइन पर अवराई कला गांव के समीप मंगलवार की रात किसी शरारती तत्व ने पुल संख्या 55 के एक किमी के अंदर अप रेल पटरी में लगे 71 ई लास्टिक रेल क्लिप (ईआरसी) निकाल लिए थे। मामले में मऊ आरपीएफ अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन कर रही है। बृहस्पतिवार की रात से फिर से शरारती तत्वों ने डाउन लाइन के पोल संख्या 48/ 06 से 48 / 24 के बीच 23 क्लिप निकाल लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों के अनुसार, रात से सुबह 11 बजे तक पांच ट्रेनें गुजरीं। क्लिप कब का निकला है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। क्लिप निकालने की घटना के बाद क्षेत्र में आरपीएफ सहित कई जांच एजेंसियां खोजबीन कर रही हैं। रेलवे की टेक्निकल टीम ट्रेनों के आने जाने से हो रहे कंपन के कारण तो क्लिप नहीं निकल रहा है, इसकी भी जांच कर रही हैं। एक दिन पूर्व निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआरएम आशीष जैन ने मंगलवार की घटना को शरारती तत्वों की हरकत बताई थी। जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। लाइन पर लगातार नजर रही जा रही है। इस बारे में आरपीएफ प्रभारी मऊ अजय सिंह ने बताया कि शरारती तत्वों की यह हरकत है। मौके पर टीमें मौजूद हैं। आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।
