{"_id":"697cf14c7394fb96d7086cab","slug":"accused-of-embezzling-rs-1630-lakh-tahrir-lodged-ballia-news-c-190-1-bal1002-156829-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: 16.30 लाख गबन का आरोप, दी तहरीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: 16.30 लाख गबन का आरोप, दी तहरीर
विज्ञापन
विज्ञापन
बलिया। ब्लाॅक हनुमानगंज के खोरीपाकड़ व गड़वार के बिसुकिया बी-पैक्स के सचिव रामायण प्रसाद निवासी छाता थाना बांसडीह पर 16.30 लाख रुपये के गबन का आरोप है। सचिव के खिलाफ सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ने फेफना व गड़वार थाने में तहरीर दी है।
फेफना थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि बी-पैक्स खोरीपाकड़ के प्रभारी सचिव रामायण प्रसाद को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत उर्वरक व्यवसाय के लिए 5 लाख रुपये उपलब्ध कराए गए थे। जमा धनराशि के सापेक्ष बी पैक्स खोरी पाकड़ को उर्वरक की आपूर्ति की गई थी। पीसीएफ बलिया से बी पैक्स खोरीपाकड़ के खाते से 30 अक्तूबर को 247355 रुपये जिला सहकारी बैंक लिमिटेड को स्थानांतरित किए गए। आरोप है कि शेष धनराशि 252645 रुपये सचिव ने जमा नहीं किए। इसके बाद गायब हो गए। इस पर गोदाम सील कर दिया गया। नायब तहसीलदार सदर की उपस्थिति में गोदाम खोले जाने पर 16404 रुपये का नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का स्टॉक मिला।कुल 236848 का गबन पाया गया। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अंशुमीन ने तहरीर दी है।
विकास खंड गड़वार के बीपैक्स बिसुकिया का भी चार्ज सचिव रामायण प्रसाद के पास था। जिला सहकारी बैंक बलिया की तरफ से 1250967 रुपये का उर्वरक बी पैक्स बिसुकिया को दिया गया था। जबकि उर्वरक बिक्री के 981160 रुपये जमा किए गए। 269807 रुपये का गबन सामने आया।
बी पैक्स बिसुकिया को इफको से 99782,40 रुपये का अधिक उर्वरक दिया गया था। बी पैक्स बिसुकिया को आरकेबीवाई योजना के तहत भी उर्वरक की आपूर्ति जाती थी। 89234.40 रुपये का गबन पाया गया।
गेहूं व धान खरीद में भी गबन
पीसीएफ की तरफ से वर्ष 2025-26 में संचालित गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी थे। इनके द्वारा कुल 1348 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई। सचिव रामायण प्रसाद ने 176,76 क्विंटल गेहूं का गबन कर लिया। इसकी कीमत 476525.51 रुपये है।
सचिव रामायण प्रसाद ने पीसीएफ खाते में 108000 रुपये जमा किए हैं। शेष 368525.51 रुपये गबन कर लिया। इनके अधीन बी पैक्स बिसुकिया पर धान, गेहूं क्रय केंद्र संचालित था। इससे प्राप्त कमीशन 564655,00 रुपये को समिति के खाते में जमा नहीं किया। 1392398,56 रुपये का गबन मिला। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता गुणराज गुप्ता ने गड़वार थाने में तहरीर दी है।
खोरीपाकड़ व बिशुकिया बी-पैक्स गोदाम के सचिव पर गबन के आरोप हैं। उन्हें कई बार नोटिस दिया गया लेकिन जवाब नहीं मिला। फेफना व गड़वार थाने पर प्राथमिकी के लिए तहरीर दी गई है। - एलबी मल्ल, एआर।
Trending Videos
फेफना थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि बी-पैक्स खोरीपाकड़ के प्रभारी सचिव रामायण प्रसाद को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत उर्वरक व्यवसाय के लिए 5 लाख रुपये उपलब्ध कराए गए थे। जमा धनराशि के सापेक्ष बी पैक्स खोरी पाकड़ को उर्वरक की आपूर्ति की गई थी। पीसीएफ बलिया से बी पैक्स खोरीपाकड़ के खाते से 30 अक्तूबर को 247355 रुपये जिला सहकारी बैंक लिमिटेड को स्थानांतरित किए गए। आरोप है कि शेष धनराशि 252645 रुपये सचिव ने जमा नहीं किए। इसके बाद गायब हो गए। इस पर गोदाम सील कर दिया गया। नायब तहसीलदार सदर की उपस्थिति में गोदाम खोले जाने पर 16404 रुपये का नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी का स्टॉक मिला।कुल 236848 का गबन पाया गया। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अंशुमीन ने तहरीर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास खंड गड़वार के बीपैक्स बिसुकिया का भी चार्ज सचिव रामायण प्रसाद के पास था। जिला सहकारी बैंक बलिया की तरफ से 1250967 रुपये का उर्वरक बी पैक्स बिसुकिया को दिया गया था। जबकि उर्वरक बिक्री के 981160 रुपये जमा किए गए। 269807 रुपये का गबन सामने आया।
बी पैक्स बिसुकिया को इफको से 99782,40 रुपये का अधिक उर्वरक दिया गया था। बी पैक्स बिसुकिया को आरकेबीवाई योजना के तहत भी उर्वरक की आपूर्ति जाती थी। 89234.40 रुपये का गबन पाया गया।
गेहूं व धान खरीद में भी गबन
पीसीएफ की तरफ से वर्ष 2025-26 में संचालित गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी थे। इनके द्वारा कुल 1348 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई। सचिव रामायण प्रसाद ने 176,76 क्विंटल गेहूं का गबन कर लिया। इसकी कीमत 476525.51 रुपये है।
सचिव रामायण प्रसाद ने पीसीएफ खाते में 108000 रुपये जमा किए हैं। शेष 368525.51 रुपये गबन कर लिया। इनके अधीन बी पैक्स बिसुकिया पर धान, गेहूं क्रय केंद्र संचालित था। इससे प्राप्त कमीशन 564655,00 रुपये को समिति के खाते में जमा नहीं किया। 1392398,56 रुपये का गबन मिला। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता गुणराज गुप्ता ने गड़वार थाने में तहरीर दी है।
खोरीपाकड़ व बिशुकिया बी-पैक्स गोदाम के सचिव पर गबन के आरोप हैं। उन्हें कई बार नोटिस दिया गया लेकिन जवाब नहीं मिला। फेफना व गड़वार थाने पर प्राथमिकी के लिए तहरीर दी गई है। - एलबी मल्ल, एआर।
